CBSE बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षा में शामिल हुए छात्रों के परिणाम 2020 घोषित होने की उलटी गिनती शुरू हो चुकी है। बोर्ड ने पिछले माह ही बचे हुए सब्जेक्ट्स की परीक्षाएं रद्द कर दी थीं और जानकारी दी थी कि रिजल्ट 15 जुलाई तक जारी कर दिए जाएंगे। अब छात्र अपने रिजल्ट के इंतजार में हैं और अगले सप्ताह रिजल्ट जारी करने के लिए बोर्ड ने तैयारी कर ली है। इस दौरान सोशल मीडिया पर रिजल्ट की डेट कंफर्म करने वाला एक फेक पोस्ट भी सर्कुलेट होने लगा जिससे छात्रों को बचना होगा।
CBSE 10th, 12th Result 2020 Result: Check here
बोर्ड ने इस वर्ष कोरोना संक्रमण के कारण हो रहे एकेडमिक समय के नुकसान की भरपाई के लिए अगले सेशन के लिए 11वीं और 12वीं के छात्रों के लिए सिलेबस में कटौती करने का फैसला किया है। बोर्ड ने कुछ विषयों में से काटे गए टॉपिक्स की लिस्ट भी जारी की मगर इसपर भी राजनीति तेज हो गई। बोर्ड द्वारा राष्ट्रवाद, धर्मनिरपेक्षता जैसे टॉपिक्स को सिलेबस से हटाने के फैसले का देशभर में विरोध हो रहा है। इस विषय में लगातार आ रही अपडेट्स की जानकारी के लिए हमारे साथ बने रहें।
Source link