CBSE ने छात्रों के बीच सुरक्षित और स्वस्थ डिजिटल आदतों को सुनिश्चित करने के लिए एक ‘साइबर सिक्योरिटी हैंडबुक’ जारी की है। बोर्ड ने कहा कि लोगों में यह गलत धारणा बनी है कि छात्र डिजिटल प्लेटफार्म के बारे में अधिक जानकार होते हैं क्योंकि वे टेक्नोलॉजी के प्रति ज्यादा सहज हैं। वास्तव में सही जानकारी के अभाव में छात्र साइबर हमलों का ज्यादा आसानी से शिकार हो जाते हैं। छात्रों को इस ओर जागरूक करने के लिए यह ‘साइबर सिक्योरिटी हैंडबुक’ बोर्ड की तरफ से जारी की गई है।
जारी किया गया मॉड्यूल साइबर सुरक्षा के कई विषयों को कवर करेगा, जैसे कि सामाजिक बहिष्कार, धमकी, मानहानि, भावनात्मक उत्पीड़न, ऑनलाइन यौन दुर्व्यवहार, साइबर कट्टरता, ऑनलाइन हमले और धोखाधड़ी तथा ऑनलाइन स्टॉकिंग आदि। यह डिजिटल हैंडबुक छात्रों को डिजिटल एक्सेस, साक्षरता, संचार, शिष्टाचार, स्वास्थ्य और भलाई, अधिकारों, स्वतंत्रता और जिम्मेदारी, सुरक्षा और कानून का भी परिचय कराएगा।
कक्षा 9वीं से 12वीं के विद्यार्थियों को साइबर सुरक्षा के बारे में जागरुक करने के लिये सीबीएसई ने ‘साइबर सुरक्षा हैंडबुक’ बनायी है। यह हैंडबुक सीबीएसई की वेबसाइट पर निम्न लिंक पर उपलब्ध है।:https://t.co/jKFoOgto5o
— Dr Ramesh Pokhriyal Nishank (@DrRPNishank) May 20, 2020
यह हैंडबुक बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध है। इस संबंध में केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने ट्वीट कर जानकारी दी। उन्होनें यह हैंडबुक डाउनलोड करने का डायरेक्ट लिंक भी ट्वीट किया है। सभी छात्रों को सुझाव है कि वे दिए गए लिंक पर विजिट करें तथा हैंडबुक डाउनलोड कर उसकी मदद से खुद को साइबर हमलों के खिलाफ तैयार कर लें।
Hindi News से जुड़े अपडेट और व्यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल के साथ लिंक्डइन पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App। जनसत्ता टेलीग्राम पर भी है, जुड़ने के लिए क्लिक करें।
सबसे ज्यादा पढ़ी गई
Source link