CBSE CTET 2021 Answer key: CBSE जल्द ही केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) की आंसर की जल्द ही जारी कर सकता है। CTET exam 2021 31 जनवरी को आयोजित की गई थी और इस एग्जाम में उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों को ऑप्टिकल मार्क रिकॉग्निशन (OMR) शीट में अपने उत्तरों को दर्ज करना था।

लेटेस्ट CTET नोटिफिकेशन में, CBSE ने कहा, “CTET परीक्षा की ओएमआर शीट और आंसर की को CTET आधिकारिक वेबसाइट पर प्रदर्शित किया जाएगा, जिसके लिए वेबसाइट पर एक सार्वजनिक नोटिस जारी किया जाएगा। उम्मीदवार दिए गए निर्धारित समय में ही डाउनलोड कर सकते हैं।”

CTET Answer key: आंसर की देखने से पहले देखें ये जरूरी जानकारियां
स्टेप 1: सीटीईटी आंसर की जारी हो जाने के बाद, छात्र ऑफिशियल वेबसाइट ctet.nic.in पर अपने उत्तरों को क्रॉस चेक कर पाएंगे।
स्टेप 2: उम्मीदवार किसी भी विसंगति के मामले में आपत्ती दर्ज कर सकते हैं।
स्टेप 3: CTET का रिजल्ट फाइनल आंसर की पर आधारित होगा जो जल्द ही जारी किया जाएगा।
स्टेप 4: CTET 2021 का आयोजन 31 जनवरी, 2021 को देशभर के 135 शहरों में किया गया था।

CTET Answer Key 2021: ऐसे देख सकेंगे आंसर की

सीटीईटई आंसर की जारी होने के बाद उम्मीदवार इन स्टेप्स के जरिए चेक कर पाएंगे।
स्टेप 1: उम्मीदवार सबसे पहले केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) की ऑफिशियल वेबसाइट ctet.nic.in पर जाएं।
स्टेप 2: वेबसाइट पर मौजूद लिंक ‘CTET Answer Key 2021’ पर क्लिक करें।
स्टेप 3: उम्मीदवार अपना एप्लिकेशन नंबर और जन्म तिथि दर्ज करें और कैप्चा कोड को दर्ज करें।
स्टेप 4: मांगी गई जानकारी को दर्ज करने के बाद उम्मीदवार सबमिट बटन पर क्लिक करें।
स्टेप 5: उम्मीदवारों के सामने अब CTET 2021 answer key की होगी। उम्मीदवार इसे डाउनलोड भी कर सकते हैं।

CTET 2021 की परीक्षा दो चरणों में आयोजित की गई थी। पेपर -1, कक्षा 1 से 5 के लिए शिक्षक पात्रता के लिए है, जबकि पेपर -2 कक्षा 6 से 8 को पढ़ाने के लिए है। 22 लाख से अधिक उम्मीदवार CTET 2021 examination में उपस्थित हुए, जिसमें से 12 लाख उम्मीदवारों ने पेपर 1 में और लगभग 10 लाख उम्मीदवारो ने पेपर 2 में भाग लिया था।

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, लिंक्डइन, टेलीग्राम पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App। में रुचि है तो



सबसे ज्‍यादा पढ़ी गई





Source link