CBSE Class 12 Board Exam 2021 Live News Updates: सीबीएसई बोर्ड 12वीं के एग्जाम पर आज कोई बड़ा निर्णय आ सकता है। केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक आज सीबीएसई बोर्ड 12वीं की परीक्षाओं के फॉरमेट की घोषणा कर सकते हैं। कोरोना की दूसरी लहर की भयावहता को देखकर सीबीएसई की 12वीं के एक्जाम स्थगित कर दिए गए थे। गौरतलब है कि हाल ही में केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में 23 मई को हाईलेवल मीटिंग का आयोजन किया गया था। जिसमें केंद्र सरकार के कई कैबिनेट मंत्री भी शामिल हुए थे।

मीटिंग में राज्यों के शिक्षा मंत्रियों और शिक्षा मंत्रालय से जुड़े सभी अधिकारियों ने हिस्सा लिया था। इसके बाद शिक्षा मंत्री ने अपने एक वीडियो संदेश में कहा था कि 12वीं की परीक्षा को लेकर 1 जून को फैसला होगा। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार केंद्रीय मंत्रियों के साथ बैठक के बाद 32 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों द्वारा परीक्षा आयोजित करने के पक्ष में प्रतिक्रिया दी गई है। वहीं दिल्ली, महाराष्ट्र, गोवा एवं अंडमान और निकोबार सरकार द्वारा छात्रों और शिक्षकों के लिए कोरोना टीके की मांग की गई है।

CBSE, ICSE Board Class 12 Exam 2021 Live Updates

Live Blog

CBSE Class 12 Exam 2021 Live Updates:


Source link