केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड यानी सीबीएसई की 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा 15 फरवरी 2025 से शुरू हुई थी। 10वीं के एग्जाम तो आज (18 मार्च) को समाप्त हो गए। वहीं 12वीं की परीक्षा 4 अप्रैल को खत्म हो जाएंगी। मंगलवार को 10वीं का आखिरी पेपर कंप्यूटर एप्लीकेशन, इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (IT) और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का था। 10वीं की परीक्षा समाप्त होने के बाद अब बच्चों को रिजल्ट का इंतजार रहेगा। ऐसे में हम आपको इस आर्टिकल में रिजल्ट जारी होने की संभावित तारीख के बारे में बता रहे हैं।

कब आ सकता है रिजल्ट?

बता दें कि सीबीएसई बोर्ड पिछले कुछ सालों से 10वीं और 12वीं का रिजल्ट एकसाथ ही जारी कर रहा है। पिछले साल यानी 2024 में भी 10वीं और 12वीं का रिजल्ट एकसाथ ही आया था। पिछले साल बोर्ड ने 13 मई को नतीजे घोषित किए थे। इस बार भी माना जा रहा है कि मई के मिड में रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा। इस साल सीबीएसई बोर्ड एग्जाम में करीब 44 लाख बच्चे शामिल हुए हैं। जब रिजल्ट जारी किया जाएगा तो परीक्षा देने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर रिजल्ट चेक कर पाएंगे।

बोर्ड रिजल्ट और परीक्षा को लेकर है तनाव? इन स्टेप को फॉलो कर दूर करें स्ट्रेस, ओवरथिंकिंग होगी दूर, माता-पिता भी करें फॉलो

पास होने के लिए कितने चाहिए होंगे मार्क्स?

कक्षा 10वीं के छात्रों को थ्योरी और इंटरनल असेसमेंट में मिलाकर कुल 33 फीसदी अंक लाने होंगे। परीक्षा पास करने के लिए उम्मीदवारों को प्रत्येक विषय या प्रैक्टिकल परीक्षा में भी 33% अंक लाने होंगे।

वहीं कक्षा 12वीं के छात्रों को प्रत्येक विषय और प्रैक्टिकल विषय (यदि कोई हो) में पास होने के लिए भी कम से कम 33% अंक लाने होंगे। छात्रों को थ्योरी और इंटरनल असेसमेंट में कुल अंकों में से कम से कम 33% अंक प्राप्त करने चाहिए।

जो भी स्टूडेंट पासिंग मार्क्स नहीं ला पाएंगे वह एग्जाम में फेल हो जाएंगे। अगर कोई स्टूडेंट 2 से अधिक विषयों में 33 फीसदी से कम मार्क्स हासिल करता है तो उसे फेल कर दिया जाएगा। 2 विषय तक स्टूडेंट को कंपार्टमेंट परीक्षा के जरिए अपने रिजल्ट को सुधारने का मौका मिलेगा।

12वीं पास करने वाले छात्रों के लिए लॉ फील्ड है बेहतर विकल्प, जानें इसके बारे में सबकुछ

इन स्टेप्स को फॉलो कर डाउनलोड करें मार्कशीट

सीबीएसई बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी हो जाने के बाद स्टूडेंट्स इन स्टेप्स को फॉलो करके रिजल्ट चेक कर पाएंगे और अपना स्कोरकार्ड भी डाउनलोड कर पाएंगे।

उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर विजिट करें।

वेबसाइट के होम पेज पर ही Result सेक्शन पर क्लिक करें।

अब आपको 10वीं-12वीं के रिजल्ट से जुड़ा एक लिंक मिल जाएगा उस पर क्लिक करें।

अगले पेज पर अपनी जन्मतिथि और रोल नंबर दर्ज करें।

अब रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर ओपन हो जाएगा।

इस प्रोविजनल मार्कशीट का प्रिंट आउट निकाल लें।

ओरिजनल मार्कशीट कुछ दिन के बाद स्कूल से मुहैया कराई जाएगी।




Source link