केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने आज हाईस्कूल के परिणाम 2020 जारी कर दिए हैं। 14 जुलाई को केंद्रीय मंत्री ने ट्वीट करके जानकारी दी थी कि रिजल्ट कल जारी किया जाएगा। टॉप 10 राज्यों में 1 त्रिवेंद्रम – 99.28, 2 चेन्नई – 98.95, 3 बेंगलुरु – 98.23, 4 पुणे – 98.05, 5 अजमेर – 96.93, 6 पंचकुला – 94.31, 7 भुवनेश्वर – 93.20, 8 भोपाल – 92.86, 9 चंडीगढ़ – 91.83 और 10वें नंबर पर पटना – 90.69 प्रतिशत के साथ शामिल है। 10वीं के छात्रों को काफी समय से अपने परिणामों का इंतजार था जो लगातार लंबा होता जा रहा था लेकिन मानव संसाधन मंत्रालय और सीबीएसई बोर्ड के कोर्ट को दिए जवाब के बाद छात्रों ने राहत की सांस ली थी। कोर्ट में सुनवाई के दौरान बताया गया था कि सीबीएसई 10वीं का रिजल्ट 15 जुलाई 2020 तक जारी कर देगा। हालांकि इस दौरान कोरोनावायरस और लॉकडाउन के चलते 10वीं और 12वीं की जुलाई में होने वाली परीक्षाएं भी रद्द कर दी गई थीं।

CBSE 10th Result 2020: Check Marks here

बता दें कि, 10वीं के रिजल्ट सीबीएसई बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in या cbse.nic.in पर जारी किए जाएंगे। इसके अलावा रिजल्ट जारी होने के बाद, छात्र डिजीलॉकर ऐप के माध्यम से अपनी मार्कशीट एक्सेस कर सकते हैं। छात्रों से अपील की जाती है कि वे ऐप डाउनलोड करें और मार्कशीट एक्सेस करने के लिए उस पर रजिस्टर कर सकते हैं। CBSE Board Result 2020 की ताजा जानकारी के लिए अपडेट्स को फॉलो करते रहें।

CBSE 10th Result 2020 Live: check here


Source link