CBSE Board Class 10th, 12th Compartment Exam 2020 Live Update: CBSE बोर्ड कंपार्टमेंट एग्जाम 2020 के फॉर्म अब बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in पर ऑनलाइन उपलब्ध हैं। बोर्ड 10वीं और 12वीं (दोनों रेगुलर और प्राइवेट उम्मीदवारों) के पास कम्पार्टमेंट परीक्षा 2020 के लिए आवेदन करने का मौका है। प्राइवेट उम्मीदवार सीधे CBSE वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं, जबकि रेगुलर छात्रों के लिए स्कूलों को कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए NOC जमा करना होगा। सीबीएसई ने एक आधिकारिक अधिसूचना भी जारी की है और इस अधिसूचना के अनुसार, सीबीएसई कंपार्टमेंट परीक्षा 2020 सितंबर में आयोजित की जाएगी। वहीं इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक, ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन (AISA) ने दावा किया है कि उन्होंने शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक और सभी राज्यों के शिक्षा मंत्रियों को पत्र लिखकर कंपार्टमेंट परीक्षा आयोजित नहीं करने को कहा है।
NTA JEE Mains, NEET 2020 LIVE Updates: Check Here
सीबीएसई के एक आधिकारिक नोटिस में कहा, यदि कंपार्टमेंट परीक्षा आयोजित नहीं की जाती है, तो बड़ी संख्या में उम्मीदवारों का भविष्य प्रभावित होगा। बोर्ड ने यह भी कहा कि वे स्टूडेंट्स जो अपने इंटर्नल एसेसमेंट के रिजल्ट्स से संतुष्ट नहीं हैं वे बाद में होने वाले फिजिकल टेस्ट को देकर अपने अंक सुधारने का प्रयास कर सकते हैं। बोर्ड कोरोना संक्रमण की स्थिति में सुधार के बाद इंप्रूवमेंट एग्जाम भी आयोजित कर सकता है। ताजा जानकारी के लिए हमारे साथ बने रहें।
Live Blog
CBSE Class 10th, 12th Compartment Exam 2020 Live Updates:
Source link