CBSE Board Class 10, Class 12 Remaining Exam Date Sheet 2020 Latest update: मानव संसाधन विकास (HRD) मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक आज (27 मई 2020) को सीबीएसई बोर्ड एग्जाम का इंतजार कर रहे 31 लाख छात्रों के लिए जरूरी सूचना का ऐलान किया है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, “Covid_19 संकट के कारण हजारों बच्चे अपने गृह प्रदेश में चले गए थे, ऐसी स्थिति में सीबीएसई की बोर्ड परीक्षाओं में शामिल हो रहे विद्यार्थियों की समस्या को ध्यान में रखते हुए CBSE ने यह फैसला लिया है कि ऐसे विद्यार्थी अपनी बोर्ड परीक्षा अपने गृह जिले में ही दे सकते हैं।” इससे पहले, सीबीएसई द्वारा छात्रों को अपने स्कूलों में ही परीक्षा देने का अवसर दिया गया है। पहले सिर्फ 3000 परीक्षा केंद्र चिन्हित किए गए थे लेकिन अब लगभग 15000 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा होनी है।

CBSE Board: अपने गृह जिले में ही दे सकेंगे सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा, जानें कैसे

बता दें कि, सीबीएसई बोर्ड के 10वीं और 12वीं के बचे हुए एग्जाम 01 जुलाई से 15 जुलाई तक आयोजित किए जाने हैं जिसके लिए डेटशीट पहले ही जारी किए जा चुके हैं। वहीं दूसरी ओर, सीबीएसई बोर्ड पहले 12वीं का रिजल्ट जारी कर सकता है, क्योंकि 12वीं के बाद स्टूडेंट्स को हायर एजुकेशन के लिए कॉलेज में एडमिशन लेना होता है जिसकी एक समय सीमा होती है। परीक्षाएं खत्‍म होते ही जल्‍द से जल्‍द रिजल्‍ट जारी किए जाएंगे।

मोबाइल पर रिजल्‍ट पाने के लिए यहां रजिस्‍टर्ड कराएं:

Live Blog

CBSE Board Class 10, 12 Remaining Exam Date 2020:


Source link