सीबीएसई 10वीं और 12वीं बोर्ड के स्टूडेंट्स, जो काफी समय से एग्जाम डेट का इंतजार रहे थे उनका इंतजार अब खत्म हो गया है। शुक्रवार, 08 मई 2020 को मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने स्थगित CBSE बोर्ड एग्जाम 1 जुलाई से 15 जुलाई 2020 के आयोजित कराने की बात कही है। HRD मंत्री रमेश पोखरियाल ने ट्विटर पर जारी वीडियो में यह सूचना दी है। सीबीएसई बोर्ड 10वीं और 12वीं के किन विषयों के एग्जाम लेने वाला है इसकी जानकारी पहले ही दी जा चुकी है। बोर्ड ने ऐसे 29 विषयों की लिस्ट तैयार की है। एचआरडी मिनिस्टर ने हाल ही में जेईई मेन्स और नीट के एग्जाम की तारीख की घोषणा कर दी थी, उसी वक्त उन्होंने कहा था कि हम 1-2 दिन में सीबीएसई बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं की तारीख को भी बता दी जाएगी।
CBSE Board Class 10th, 12th Exam Date 2020 :Check Here
अब सभी स्टूडेंट्स को यह पता है कि 10वीं और 12वीं के किन किन विषयों के एग्जाम होने हैं, जिसकी पूरी सूची सीबीएसई बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट और हमारे अपडेट्स में भी मिल जाएगी। दिल्ली सरकार ने 11 मई से 30 जून तक ग्रीष्मकालीन अवकाश की भी घोषणा कर दी है। इसलिए छात्रों के पास अब परीक्षाओं की तैयारी के लिए काफी समय है, वे बिना कनफ्यूजन के घर पर रहकर तैयारी कर सकते हैं। आपको बता दें कि लॉकडाउन के दौरान शिक्षा व्यवस्था बुरी तरह प्रभावित हुई है, लेकिन सीबीएसई बोर्ड समेत अन्य कई बोर्ड ने इससे निपटने के लिए ई-लर्निंग का तरीका निकाला है। ई-लर्निंग के जरिए छात्र अपने घरों में रहकर भी आगे की पढ़ाई कर रहे हैं।
Live Blog
CBSE Board Class 10, 12 Exam Date 2020 LIVE Updates:
Source link