CBSE Board Class 10, 12 Exam Date Sheet 2021 Live Updates: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) आज कक्षा 10 और 12 की परीक्षाओं की डेटशीट जारी कर दी है। केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ ने ट्विटर पर डेटशीट जारी करने के साथ-साथ छात्रों को बोर्ड एग्जाम के लिए शुभकामनाएं भी दी हैं। उन्होंने लिखा, “डियर स्टूडेंट्स, कृपया आश्वस्त रहें कि हमने यह सुनिश्चित करने के लिए अपनी पूरी कोशिश की है कि ये परीक्षा आपके लिए सुचारू रूप से चले। आपको शुभकामनाएं।” छात्र अब सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in पर जाकर भी बोर्ड एग्जाम की डेटशीट डाउनलोड कर सकते हैं।

परीक्षाएं 4 मई से 10 जून तक होनी हैं। परीक्षा ऑफलाइन लिखित मोड में आयोजित की जाएगी। पेपर में 33 फीसदी इंटरनल च्वॉइस के सवाल होंगे। परीक्षा का सिलेबस भी 30 फीसदी कर दिया गया है। निशंक ने कहा कि स्कूल 1 मार्च से प्रैक्टिकल परीक्षाएं आयोजित करेंगे। अगर कोरोना के कारण स्कूल नहीं खुल पाते हैं तो वह प्रक्टिकल परीक्षाएं बाद में आयोजित कर पाएंगे। परीक्षा COVID-19 महामारी संबंधी प्रोटोकॉल के बाद आयोजित की जाएगी, एग्जाम में फेस मास्क पहनना जरूरी होगा इसके अलावा सेनेटाइजर भी जरूरी होगा। एग्जाम सेंटर में सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन करना अनिवार्य है। शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने 31 दिसंबर को इस बात की जानकारी दी थी।

CBSE Board Class 10, 12 Exam Date Sheet 2021 Live Updates/ UGC NET 2021 Exam Date announced

Live Blog

CBSE Class 10, 12 Exam Date Sheet 2021 Live Updates:


Source link