CBSE Board Class 10, 12 Exam Date 2020 Notification Latest News Updates: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (Central Board of Secondary Education, CBSE) ने 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा, परिणाम को लेकर ‘फर्जी खबर’ देने वालों के लिए कड़ा कदम उठाने की ठान ली है। बोर्ड ने अपने लेटेस्ट नोटिफिकेशन के जरिए Fake News फैलाने वालों के चेतावनी दी है। साथ ही, उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करके, आईटी अधिनियम के तहत लिंक देकर अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की बात कही है। वहीं छात्रों और अभिभावकों को सलाह दी है कि, वे सीबीएसई के अपडेट के बारे में किसी भी अफवाहों पर विश्वास न करें और आधिकारिक वेबसाइट और सोशल मीडिया हैंडल की जांच करें। जांच करने के लिए सीबीएसई के सोशल मीडिया लिंक इस तरह हैं-
Website: www.cbse.nic.in, Instagram: https://instagram.com/cbse_hq_1929, Twitter: https://twitter.com/@cbseindia29, Facebook: https://www.facebook.com/cbseindia29/

Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: Check Here

बता दें कि, सीबीएसई बोर्ड इससे पहले अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिफिकेशन जारी कर सूचना दी थी कि केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) कक्षा 10वीं और 12वीं की कुल 41 परीक्षाएं होनी थी लेकिन अब केवल उन 29 मुख्य विषयों के लिए आयोजित करेगी जो उच्च शिक्षण संस्थानों में दाखिले के लिए महत्वपूर्ण होते हैं। उन्होंने कहा, ‘सीबीएसई को केवल 29 मुख्य विषयों के लिए बोर्ड परीक्षाएं आयोजित कराने की सलाह दी है जो कि प्रोन्नत किए जाने और विश्वविद्यालय में दाखिले के लिए महत्वपूर्ण होते हैं। इसके अलावा 10वीं छात्रों द्वारा लगभग सभी परीक्षाएं दे दी हैं मूल्यांकन प्रक्रिया के बाद उन्हें भी पास कर दिया जाएगा। बोर्ड ने कहा है कि देशभर में मौजूद सभी इवैल्यूएशन सेंटर में आंसर शीट्स जांचने की प्रक्रिया इन हालातों में जारी नहीं की जा सकती है। हालांकि बोर्ड इवैल्यूएशन का काम शुरू करने से 3-4 दिन पहले नोटिस जारी करके जानकारी देगा।

RRB NTPC Admit Card, CBT 1 Exam Date 2020: Check Latest Updates

Live Blog

CBSE Board Class 10, 12 Exam Date 2020 Notification:




Source link