CBSE Board 10th, 12th Exam Date 2020: शैक्षणिक वर्ष 2020 स्‍कूली छात्रों और उनके संबद्ध बोर्ड के लिए कतई अच्‍छा नहीं रहा। खास तौर पर CBSE बोर्ड के लिए परीक्षाएं कराना और रिजल्‍ट जारी करना एक बड़ी समस्‍या बन गया। पहले देश की राजधानी में फैली सांप्रदायिक हिंसा और उसके बाद कोरोना महामारी के कारण हुए लॉकडाउन के चलते बोर्ड की परीक्षाएं पूरी नहीं हो सकीं और अब बोर्ड के सामने समय से शैक्षणिक सत्र पूरा करने की समस्‍या है। यदि समय पर इस वर्ष के रिजल्‍ट जारी नहीं हो पाए तो अगले शैक्षणिक सत्र के लिए देरी होती जाएगी और आगे भी छात्रों को बड़ी समस्‍या उठानी पड़ सकती हैं।

Bihar Board 10th Result Date 2020: Check Here

इससे निपटने के लिए सबसे पहले तो बोर्ड ने यह फैसला लिया कि अब केवल महत्‍वपूर्ण विषयों की ही परीक्षाएं कराई जाएंगी तथा हर विषय की परीक्षा नहीं कराई जाएगी। 10वीं और 12वीं क्‍लास के कुल 29 ऐसे विषयों की लिस्‍ट बोर्ड ने जारी कर दी है जिसके लिए एग्‍जाम कराए जाने हैं। अब बोर्ड को इंतजार है देशव्‍यापी लॉकडाउन खुलने का, जिसके बाद सोशल डिस्‍टेंसिंग का ध्‍यान रखते हुए परीक्षा कराई जा सके और रिजल्‍ट समय से जारी हो सके। इस दौरान बोर्ड द्वारा जारी हर सूचना और नोटिफिकेशन की अपडेट देखते रहने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें।

CBSE Board Class 10, 12 Remaining Exam 2020: Check Here


Source link