CBSE Board Class 10th Result 2020: CBSE बोर्ड 10वीं के रिजल्‍ट का इंतजार कर रहे छात्रों का रिजल्‍ट आज जारी कर दिया गया है। CBSE 10वीं के एग्जाम में कुल 41804 (2.23 फीसदी) छात्रों ने 95 प्रतिशत नंबर हासिल किए हैं। वहीं इस साल कुल 150198 छात्रों (8.02%) की कंपार्टमेंट आई है, जिन्हें पास होने के लिए एक और मौका दिया जा सकता है। रिजल्ट घोषित होने के बाद कई मुख्यमंत्री और देश प्रधानमंत्री ने नरेंद्र मोदी ने 10 वीं और 12 वीं कक्षा में पास हुए छात्रों को बधाई दी है। पीएम मोदी ने अपने ट्वीट में मोदी ने लिखा, “जो छात्र अपने सीबीएसई दसवीं और बारहवीं के परिणामों से खुश नहीं हैं, मैं उन्हें बताना चाहता हूं- एक परीक्षा परिभाषित नहीं करती है। आप कौन हैं? आप में से प्रत्येक को कई प्रतिभाओं का आशीर्वाद प्राप्त है। जीवन को पूर्णता से जिएं। कभी भी उम्मीद न खोएं, हमेशा आगे देखें। आप चमत्कार करेंगे!”

CBSE 10th Result 2020: Check Marks here

बता दें कि, इस बार सीबीएसई बोर्ड 10वीं के एग्जाम कुछ जगहों पर पूरे नहीं हो पाए थे। ऐसे विषय जिनके एग्जाम नहीं हुए थे उनका रिजल्ट उनके दूसरे एग्जाम्स की पर्फोर्मेंस के आधार पर जारी किया गया है। परीक्षा में शामिल हुए छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in पर अपना रिजल्‍ट चेक कर सकते हैं।

CBSE 10th Result 2020 Live: check here

दिल्‍ली में फैली सांप्रदायिक हिंसा के कारण भी कई छात्र परीक्षा नहीं दे पाए थे। बोर्ड ने ऐसे छात्रों के लिए दोबारा परीक्षा आयोजित करने की तैयारी पूरी कर ली थी मगर छात्रों और अभिभावकों के विरोध के बाद रीएग्‍जाम रद्द कर दिए गए। इसके बाद बोर्ड ने फैसला लिया है कि छात्रों को उनके इंटर्नल एग्‍जाम के आधार पर नंबर दिए जाएंगे। छात्रों को उनकी पिछली तीन परीक्षाओं के नंबरों के औसत के आधार पर नंबर दिए जाएंगे तथा रिजल्‍ट जारी होगा।

CBSE 10th Result 2020 | CBSE 10th Check Marks here




Source link