केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने आज कक्षा 10वीं बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम 2020 घोषित कर दिया है। सीबीएसई बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in या cbse.nic.in पर रिजल्ट अपलोड कर दिए गए हैं। जहां छात्र अपने रोल नंबर और जरूरी जानकारी दर्ज करके रिजल्ट चेक कर सकते हैं। कोरोनावायरस महामारी के कारण जुलाई में होने वाली परीक्षाएं रद्द करने के बाद मानव संसाधन मंत्रालय और सीबीएसई बोर्ड ने बताया था कि बोर्ड रिजल्ट 15 जुलाई तक जारी कर दिए जाएंगे। उम्मीद की जा रही है कि रिजल्ट मेरिट लिस्ट घोषित किए बिना जारी किए जा सकते हैं। बोर्ड के एक वरिष्ठ बोर्ड अधिकारी ने कहा था कि एक मेरिट लिस्ट के साथ आने का कोई मतलब नहीं है क्योंकि COVID-19 महामारी के प्रकोप के कारण मूल्यांकन पद्धति के आधार पर परिणामों की गणना की गई है।

CBSE 10th Result 2020: Check Marks here

CBSE बोर्ड अब कुछ ही समय में कम्पार्टमेंट परीक्षा और वैकल्पिक परीक्षा के लिए शिड्यूल जारी करेगा। कम्‍पार्टमेंट एग्‍जाम की तारीखों का फैसला भारत सरकार के परामर्श से किया जाएगा। आधिकारिक वेबसाइट अभी भी अनरिस्‍पांसिव होने के कारण छात्रों को अपना रिजल्‍ट चेक करने में परेशानी हो सकती है इसलिए उन्‍हें सुझाव है कि रिजल्ट से जुड़ी हर जानकारी के लिए हमारे साथ बने रहें।

CBSE 10th Result 2020 Latest Update: Read here


Source link