CBSE Results 2020, CBSE Board Results 2020: : सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन यानी सीबीएसई ने आज 12वीं कक्षा के नतीजे जारी कर दिए हैं। इस साल CBSE 12th Result का कुल पास परसेंटेज 88.78 प्रतिशत रहा है। स्टूडेंट्स www.cbse.nic.in 2020 के अलावा सरकार का एक खास ऐप है जिसकी मदद से आप अपना 12वी कक्षा का परिणाम आसानी से चेक कर सकते हैं। कौन सा है ये ऐप आइए आपको बताते हैं।

How to check CBSE Results 2020: इन ऐप्स की मदद से करें चेक

1) CBSE Results 2020: UMANG App पर ऐसे करें चेक

स्टूडेंट अपना रिजल्ट सरकारी एप उमंग पर जाकर भी चेक कर सकते हैं। आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें की यह ऐप एंड्रॉयड, आईओएस फोन के लिए गूगल प्ले स्टोर और ऐप्पल ऐप स्टोर पर उपलब्ध है।

आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि UMANG App एक ऐसा सरकारी एप है जिसकी मदद से लोग एक ही जगह से कई सरकारी सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं। आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें की UMANG App इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा विकसित किया गया है।

1) अगर आपके फोन में उमंग एप नहीं है तो सबसे पहले अपने फोन में ऐप को इंस्टॉल करें।
2) इसके ऐप पर लॉग-इन करना होगा।
3) इसके बाद आपको ऐप के होम पेज पर रिजल्ट चेक करने के लिए एक बैनर लिखा नज़र आएगा, इसपर क्लिक करें।
4) जैसे की आप इस बैनर पर क्लिक करेंगे आपके सामने 10th/12th और JEE ऑप्शन आएंगे। पहले विकल्प 10वीं/12वीं पर टैप करें और फिर आगे आपके सामने UMANG App पर जो भी स्टेप्स आए उन्हें फॉलो करते जाएं।

CBSE Result 2020 Class 12 CBSE Result 2020 Class 12: इन ऐप्स की मदद से करें चेक (फोटो- उमंग एप)

2) DigiLocker App: CBSE 12th Marksheet

सीबीएसई दस्तावेज की डिजिटल कॉपी जैसे की मार्कशीट, सर्टिफिकेट, पास सर्टिफिकेट, माइग्रेशन सर्टिफिकेट आदि डिजिलॉकर ऐप के जरिए भी उपलब्ध कराता है। गौर करने वाली बात यह है की डिजिलॉकर अकाउंट क्रेडेंशियल स्टूडेंट्स को CBSE के साथ रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एसएमएस के जरिए देगा।

CBSE Result 2020 Class 12 CBSE Result 2020 Class 12: इन ऐप्स की मदद से करें चेक (फोटो- digilocker)

WhatsApp Animated Stickers: ऐसे भेजें अपने दोस्तों को एनिमेटेड स्टीकर्स, तरीका है काफी आसान

Lava Z61 Pro vs Realme C2: जानें, कौन सा बजट स्मार्टफोन है ज्यादा दमदार

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, लिंक्डइन, टेलीग्राम पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App। में रुचि है तो



सबसे ज्‍यादा पढ़ी गई





Source link