CBSE 10th, 12th Board Exam Application Form: सीबीएसई बोर्ड ने 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा के लिए एप्लिकेशन फॉर्म भरने की तिथि जारी कर दी है। बोर्ड द्वारा की गई घोषणा के अनुसार, कक्षा 10वीं और 12वीं के लिए एप्लिकेशन फॉर्म 07 सितंबर से 15 अक्टूबर 2020 तक भरे जाएंगे। यदि कोई छात्र 15 अक्टूबर 2020 तक अपने परीक्षा फॉर्म नहीं भर पाता है, तो वह 16 अक्टूबर से 31 अक्टूबर 2020 तक लेट फीस के साथ अपना फॉर्म भर सकता है। छात्रों को अपने सभी डॉक्यूमेंट ऑनलाइन माध्यम से ही स्कूलों को भेजने होंगे। एप्लिकेशन फॉर्म के इस साल करेक्शन का मौका नहीं मिलेगा इसलिए अपने फॉर्म में नाम, माता का नाम, पिता का नाम आदि की स्पेलिंग और दूसरी जानकारियां ठीक से चेक करने के बाद ही सब्मिट करें।
अनारक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए पांच विषयों के साथ एप्लिकेशन फॉर्म भरने की फीस 1500 रुपए जबकि आरक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए 1200 रुपए निर्धारित है। अतिरिक्त विषय का चयन करने पर 300 रुपए अतिरिक्त आवेदन शुल्क देना होगा। समय से फॉर्म नहीं भर पाने पर लेट फीस दो हजार रुपए भी देनी होगी। 12वीं के छात्रों के लिए प्रैक्टिकल सब्जेक्ट्स के लिए प्रति विषय फीस 150 रुपए है जबकि माइग्रेशन सर्टिफिकेट की फीस 350 रुपए है।
सीबीएसई 9वीं और 11वीं कक्षा के लिए भी रजिस्ट्रेशन की डेट्स की घोषणा भी कर दी गई है। 9वीं और 11वीं कक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन फॉर्म 07 सितंबर से 04 नवंबर 2020 तक भरे जा सकते हैं। ये फॉर्म 05 नवंबर से 13 नवंबर 2020 तक लेट फीस के साथ भरे जा सकेंगे। कोरोना संक्रमण के चलते लागू लॉकडाउन के कारण बोर्ड ने 2020-21 सत्र के लिए कक्षा 9 से 12 तक की वार्षिक परीक्षा के लिए सिलेबस को 30 फीसदी तक कम भी किया है।
Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, लिंक्डइन, टेलीग्राम पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App। में रुचि है तो
सबसे ज्यादा पढ़ी गई
Source link