BSPHCL Recruitment 2022: बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी लिमिटेड (Bihar State Power Holding Company Limited) ने स्टोर सहायक सहित विभिन्न पदों पर भर्तियां निकाली हैं। इन पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया जारी है और लास्ट डेट में सिर्फ 4 दिनों का समय और बचा है। ऐसे में जिन अभ्यर्थियों ने अभी तक इन पदों के लिए आवेदन नहीं किया है। वह आधिकारिक वेबसाइट के जरिए bsphcl.co.in के जरिए 18 अप्रैल 2022 तक आवेदन कर सकते हैं।

बता दें कि कुल 185 रिक्त पदों पर भर्तियों के लिए आवेदन मांगे गए हैं। इन पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया 8 अप्रैल 2022 से जारी है।

BSPHCL Vacancy 2022: रिक्त पदों की संख्या
जूनियर इलेक्ट्रिकल इंजीनियर (सामान्य) – 31 पद
जूनियर इलेक्ट्रिकल इंजीनियर (जीटीओ) – 11 पद
जूनियर इंजीनियर (सिविल) – 16 पद
असिस्टेंट आईटी मैनेजर – 27 पद
जूनियर अकाउंट्स क्लर्क – 28 पद
असिस्टेंट इलेक्ट्रिकल इंजीनियर (सामान्य) – 10 पद
असिस्टेंट एग्जीक्यूटिव इंजीनियर (जीटीओ) – 8 पद
असिस्टेंट इंजीनियर (सिविल) – 2 पद
एकाउंट्स ऑफिसर – 10 पद
राजस्व अधिकारी – 2 पद
लीगल सुपरवाइजर- 6 पद
असिस्टेंट – 5 पद
कॉरेस्पोंडेंस क्लर्क- 14 पद
स्टोर असिस्टेंट – 15 पद

BSPHCL AE Recruitment 2022: शैक्षणिक योग्यता
असिस्टेंट इलेक्ट्रिकल इंजीनियर (सामान्य) पदों के लिए आवेदन के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्याल से संबंधित स्ट्रीम में बीटेक की डिग्री होनी चाहिए। असिस्टेंट, स्टोर असिस्टेंट और कॉरेस्पोंडेंस क्लर्क पदों के लिए आवेदक के पास किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। अधिक शैक्षणिक योग्यता व इस भर्ती से संबंधित अन्य जानकारी के लिए जारी आधिकारिक भर्ती नोटिफिकेशन को चेक कर सकते हैं।

BSPHCL New Vacancy 2022: आयु सीमा
इन विभिन्न पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की उम्र 21 वर्ष से 50 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आवेदक के उम्र की गणना 31 दिसंबर 2021 से की जाएगी।

BSPHCL Bharti 2022: आवेदन शुल्क
सामान्य और ओबीसी वर्ग के आवेदकों को 1000 रुपए आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। वहीं एससी व एसटी वर्ग के लिए 250 रूपए आवेदन शुल्क निर्धारित किया गया है।

BSPHCL 2022 Vacancy: चयन प्रक्रिया
इन विभिन्न पदों पर आवेदकों का चयन सीबीटी परीक्षा के जरिए किया जाएगा।

BSPHCL Jobs 2022: इन तिथियों का रखें ध्यान
आवेदन शुरू होने की तिथि – 8 अप्रैल 2022
आवेदन की अंतिम तिथि – 18 अप्रैल
परीक्षा की तिथि – 12 मई 2022 (संभावित)




Source link