Manipur BSEM HSLC 10th Result 2020 LIVE Updates: Board of Secondary Education Manipur, BSEM ने Manipur BSEM Class 10th Result 2020 आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया है। जो स्टूडेंट्स BSEM 10th Result 2020 या BSEM HSLC Result 2020 का इंतजार कर रहे हैं वह अपना रिजल्ट फौरन आधिकारिक वेबसाइट bsem.nic.in, Manresults.nic.in पर चेक कर सकते हैं। BSEM Class 10th Result 2020 आज दोपहर को 2 बजे जारी किए जाने थे मगर समय से पहले जारी कर दिए गए हैं। इस साल Manipur BSEM Class 10th board exams में करीब 38 हजार स्टूडेंट्स ने हिस्सा लिया है।
Manipur BSEM HSLC 10th Result 2020 Declared: Check Here
BOSEM ने 17 फरवरी को राज्य में HSLC की परीक्षा अंग्रेजी की परीक्षा के साथ शुरू कीं और 5 मार्च, 2020 को लेंगुएज के पेपर के साथ मैट्रिक की परीक्षा खत्म हुईं। कोरोनवायरस की वजह से लगाए गए लॉकडाउन के कारण रिजल्ट में देरी हुई है। पिछले साल के रिजल्ट की बात करें तो कुल 74.69 फीसदी स्टूडेंट्स 10वीं में पास हुए थे। वहीं लड़कों के पासिंग पर्सेंटेज की बात करें तो 78.93 फीसदी रहा था। वहीं लड़कियों का पासिंग पर्सेंटेज 76.54 फीसदी रहा था।
Live Blog
BSEM Manipur Board HSLC 10th Result 2020:
Source link