Haryana HTET Result 2019: हरियाणा बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (Haryana Board of School Education, HBSE) ने शिक्षक पात्रता परीक्षा (Haryana Teacher Eligibility Test, HTET) 2019 के परिणाम अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिए हैं। जो उम्मीदवार 17, 18 और 19 नवंबर को आयोजित हुई एचटीईटी 2019 में शामिल हुए थे, वे अब एचबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in. या htetonline.com पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। बोर्ड हाल ही में उत्तर कुंजी जारी कर 21 से 25 नवंबर तक आपत्ति दर्ज कराने का समय दिया था, जिसके बाद रिजल्ट जारी किया गया है। रिजल्ट चेक करने के लिए कोर्स और रोल नंबर दर्ज करना होगा।
HTET परिणाम 2019: ऐसे डाउनलोड करें अपना रिजल्ट
चरण 1: रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट, bseh.org.in पर जाएं।
चरण 2: होम पेज पर ‘Results’ के लिंक पर क्लिक करें
चरण 3: यहां ‘HTET result’ का लिंक दिखाई देगा, इस लिंक पर क्लिक करें।
चरण 4: अब enrolment number की मदद से लॉग-इन करें और ‘find result’ पर क्लिक करें।
चरण 5: आपका रिजल्ट अब कंप्यूटर स्क्रीन पर खुल जाएगा।
लेवल 1 में, 78,879 उम्मीदवार उपस्थित हुए थे, जिनमें से 3476 पुरुष पास हुए जबकि 4243 महिला उम्मीदवारों ने परीक्षा पास की। वहीं स्तर (TGT) में, 1,00,047 अभ्यर्थी उपस्थित हुए, जिनमें से 4003 पुरुष और 6764 महिलाएं पास हैं। लेवल 2 की परीक्षा 360 केंद्रों में आयोजित की गई थी, जबकि स्तर 1 की परीक्षा 292 केंद्रों में आयोजित की गई थी।
बता दें कि, एचटीईटी 2019 की परीक्षा के लिए 2,83,878 लाख उम्मीदवारों ने आवेदन किया था, जिसमें से कुल 2,61,574 परीक्षार्थी शामिल हुए थे, इनमें 81,865 पुरुष और 1,79,705 महिलाएं थीं। इस साल, HTET के लिए चार ट्रांसजेंडर्स ने भी परीक्षा दी थी। परीक्षा में 21,993 आवेदक ही पास हुए हैं। जबकि लेवल 1 में 78,879 अभ्यर्थियों ने यह परीक्षा दी थी। इसमें 7,720 अभ्यर्थी सफल हुए। लेवल 1 में 9.79 प्रतिशत अभ्यर्थी सफल हुए। इसी तरह लेवल 2 टीजीटी के लिए 1.47 लाख अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी। इसमें 10,767 परीक्षार्थी पास हुए। लेवल 2 में 10.76 प्रतिशत अभ्यर्थी सफल हुए। वहीं लेवल 3 पीजीटी परीक्षा में 82,647 अभ्यर्थी बैठे थे, 4.2 प्रतिशत परक्षार्थी सफल हुए।
Hindi News से जुड़े अपडेट और व्यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल के साथ लिंक्डइन पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App
सबसे ज्यादा पढ़ी गई
Source link