BSEH Haryana 10th Result 2020 @bseh.org.in: हरियाणा स्कूल शिक्षा बोर्ड (BSEH) आज शुक्रवार 10 जुलाई 2020 को कक्षा 10वीं की परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिए हैं। बोर्ड ऑफ सेकेण्‍डरी एजुकेशन हरियाणा 10वीं में इस साल कुल छात्रों की संख्या: 3,37,691 थी। इनमें से 2,18,120 छात्र पास हो गए हैं। कुल 64.59 प्रतिशत छात्रों ने सफलतापूर्वक माध्यमिक परीक्षा पास की है जबकि 32,501 छात्रों की कंपार्टमेंट आई है और कुल 87,070 छात्र फेल भी हुए हैं। कुल पांच छात्रों ने 499 अंकों के साथ दूसरा स्थान हासिल किया।परीक्षा में शामिल हुए छात्र अपना रिजल्‍ट आधिकारिक वेबसाइट hseb.org.in, indiaresult.com, bsehexam.org और bseh.org.in पर विजिट कर चेक कर सकते हैं। ऑनलाइन रिजल्ट चेक करने का तरीका जानने के लिए क्लिक करें। मोबाइल फोन के जरिए भी रिजल्ट चेक किया जा सकता है। मोबाइल पर रिजल्‍ट पाने के लिए छात्रों को RESULTHB10<space>ROLLNUMBER लिखकर 56263 पर SMS करना होगा। रिजल्‍ट बोर्ड द्वारा विकसित मोबाइल ऐप पर भी चेक किया जा सकता है जिसे Google Play Store से डाउनलोड किया जा सकता है।

HBSE Haryana Board 10th Result 2020: Check here

रिजल्‍ट जारी होते ही भारी संख्‍या में विजिटर्स आ जाने के कारण वेबसाइट अनरिस्‍पांसिव हो सकती है, इसलिए छात्रों को सुझाव है कि वे धैय बनाकर रखें और वेबसाइट को थोड़ी थोड़ी देर में रीफ्रेश करते रहें। इस साल बोर्ड नकल रोकने के लिए सख्‍त कदम उठाए थे। कॉपियों की चेकिंग के दौरान भी विशेष सावधानियां बरती गईं। बोर्ड सचिव राजीव प्रसाद ने बताया कि लगभग 6 हजार शिक्षकों ने 22 अप्रैल तक 10वीं की कॉपियां चेक की हैं।

HBSE Haryana Board 10th Result 2020 declared: Check here

इस साल, राज्य भर के परीक्षा केंद्रों पर 19 मार्च तक मैट्रिक परीक्षा आयोजित की गई थी। इसके बाद देशव्‍यापी लॉकडाउन के चलते परीक्षाएं रद्द करनी पड़ीं। बोर्ड ने फैसला लिया कि 10वीं की बची हुई परीक्षाएं आयोजित नहीं की जाएंगी तथा रिजल्‍ट जारी किया गया।

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, लिंक्डइन, टेलीग्राम पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App। में रुचि है तो




सबसे ज्‍यादा पढ़ी गई





Source link