BSEB ITI Exam 2022: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) ने औद्योगिक प्रशिक्षण उच्च माध्यमिक स्तरीय भाषा (हिंदी और अंग्रेजी) ‌परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया आज यानी 18 अप्रैल 2022 से शुरू कर दिया है। सभी योग्य उम्मीदवार BSEB ITI Language Exam 2022 के लिए आधिकारिक वेबसाइट secondary.biharboardonline.com पर 5 मई 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

BSEB ITI Exam Pattern: ऐसे होगी परीक्षा
आधिकारिक सूचना के अनुसार, इस परीक्षा में हिंदी और अंग्रेजी के कुल दो पेपर होते हैं।‌ दोनों ही विषयों में छात्रों से 100 अंकों के 100 सवाल पूछे जाएंगे। इस परीक्षा में सफलता प्राप्त करने के लिए छात्रों को प्रत्येक विषय में न्यूनतम 30 अंक प्राप्त करना होगा। इस परीक्षा के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर इन स्टेप्स के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

How to apply for BSEB Bihar ITI Language Exam 2022

स्टेप 1: सबसे पहले ऑनलाइन आधिकारिक वेबसाइट secondary.biharboardonline.com पर जाएं।

स्टेप 2: फिर होम पेज पर दिख रहे रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें।

स्टेप 3: इसके बाद यूजर आईडी और पासवर्ड के माध्यम से लॉगिन करें।

स्टेप 4: अब आवेदन के लिए मांगी गई सभी आवश्यक जानकारी भरें और सबमिट बटन पर क्लिक कर दें।

स्टेप 5: अब परीक्षा के लिए निर्धारित आवेदन शुल्क जमा कर दें।

Bihar ITI Application Fee: इतना देना होगा आवेदन शुल्क
इस परीक्षा में शामिल होने के लिए सामान्य वर्ग, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग, पिछड़ा वर्ग के छात्र-छात्राओं को 1176 रुपए आवेदन शुल्क जमा करना होगा। जबकि, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अत्यंत पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों को 945 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा। विस्तृत जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं।




Source link