BSEB Bihar Board 10th, 12th Result 2020 at onlinebseb.in LIVE Updates: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) ने COVID-19 महामारी के कारण बड़ा फैसला लिया है। बोर्ड ने राज्य में मौजूदा हालात में 10वीं और 12वीं के कंपार्टमेंट छात्रों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए प्रमोट कर दिया है। कोरोनावायरस महामारी के संक्रमण से छात्रों को बचाने के लिए ग्रेस मार्क्स देकर दो लाख से अधिक छात्रों को पास घोषित किया गया है, जो पहले वार्षिक परीक्षा में एक या दो पेपर में फेल हो गए थे। 10वीं और 12वीं के जिन छात्रों की इस साल कंपार्टमेंट आई थी वे अब बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट onlinebseb.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। रिजल्ट चेक करने के लिए होमपेज पर परिणाम लिंक पर क्लिक करना होगा। एडमिट कार्ड में दिए गए रोल नंबर से लॉग-इन करके रिजल्ट कंप्यूटर स्क्रीन पर खुल जाएगा। छात्र मार्कशीट की ऑनलाइन कॉपी को डाउनलोड भी कर सकते हैं।

बता दें कि इस साल कोरोनावायर के कारण लगभग सभी राज्यों के एग्जाम रिजल्ट की तारीख प्रभावित हुई थी और परिणाम देर से जारी हुए थे। बिहार बोर्ड ने 24 मार्च को ही कक्षा 12वीं के परिणाम घोषित कर दिए थे, लेकिन मैट्रिक के परिणाम 26 मई को घोषित किए गए थे। इस साल कुल 340633 छात्र बीएसईबी 10 वीं और 12 वीं की परीक्षा में फेल हो गए थे, जिसमें से 2 लाख 14 हजार 287 छात्रों को प्रमोट किया गया है। हालांकि केवल उन छात्रों को प्रमोट किया गया है जो कम नबंरों से परीक्षा पास नहीं कर पाए थे।

Live Blog

Bihar Board BSEB 10th, 12th Result 2020 Live Updates:


Source link