BSEAP 10th Board Exam 2020, AP SSC Exam Date 2020: बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन, आंध्र प्रदेश (BSEAP) ने कक्षा 10 या माध्यमिक विद्यालय प्रमाणपत्र (SSC) की बची हुई बोर्ड परीक्षाओं के लिए डेट शीट जारी कर दी है। आंध्र प्रदेश के छात्रों के लिए लंबित परीक्षाएं 10 जुलाई से शुरू होंगी। परीक्षा की तारीखें रेगुलर, प्राइवेट और वोकेशनल कैंडिडेट्स के लिए एक ही हैं।
परीक्षाएं 23 मार्च को आयोजित होने वाली थीं, लेकिन देश भर में चल रहे लॉकडाउन के कारण परीक्षाएं स्थगित कर दी गई थीं। बोर्ड ने अब परीक्षा की तिथियों पर फैसला लिया है।परीक्षा केवल एक शिफ्ट में होगी – सुबह 9:30 से दोपहर 12:45 तक। छात्रों को परीक्षा लिखने के लिए तीन घंटे का समय दिया जाएगा, जिससे पहले 15 मिनट प्रश्न पत्र पढ़ने के लिए दिए जाएंगे।
राज्य के शिक्षा मंत्री अदिमलाप्पु सुरेश ने बताया कि परीक्षा के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखा जाएगा तथा इसके लिए परीक्षा केंद्रों की संख्या भी बढ़ाई गई है। छात्रों को परीक्षा में उचित दूरियों पर ही बैठना होगा तथा टीचर्स भी सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखेंगे।
BSEAP के अनुसार, 10वीं की बोर्ड परीक्षाएं रविवार को तथा सार्वजनिक अवकाशों पर भी आयोजित की जाएगी ताकि परीक्षाएं समय पर समाप्त हो सकें और रिजल्ट भी समय पर जारी हो सकें। परीक्षा के लिए इस वर्ष 6.39 लाख से अधिक छात्रों ने रजिस्ट्रेशन किया था जिनके लिए अब बची हुई परीक्षाएं आयोजित की जा रही हैं। परीक्षाएं पूरी होने के बाद बोर्ड रिजल्ट की डेट्स घोषित करेगा।
Hindi News से जुड़े अपडेट और व्यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल के साथ लिंक्डइन पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App। जनसत्ता टेलीग्राम पर भी है, जुड़ने के लिए क्लिक करें।
सबसे ज्यादा पढ़ी गई
Source link