BSE Odisha HSC class 10 Exam Date Sheet: माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (Board of Secondary Education, BSE) ने वार्षिक हाई स्कूल प्रमाण पत्र परीक्षा 2020 (High School Certificate, HSC) के लिए तारीखों का ऐलान कर दिया है। बोर्ड ऑफ सकेंडरी एजुकेशन के अध्यक्ष रामाशीष हाजरा से मिली जानकारी के मुताबिक, ओड़िशा 10वीं बोर्ड के एग्जाम अगले साल 19 फरवरी से शुरू हो रहे हैं। उन्होंने बताया कि, 10वीं की परीक्षा 19 फरवरी से शुरू होंगी और 2 मार्च तक चलेंगी। वहीं परीक्षा नियंत्रक निहार रंजन मोहंती ने बताया कि, 19 फरवरी से 02 मार्च के बीच रेगुलर (regular), एक्स-रेगुलर (ex-regular), करोस्पोंडेंस (correspondence), स्टेट ओपन स्कूल सर्टिफिकेट (state open school certificate) और माध्यमा (संस्कृत) सभी परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी।

निहार रंजन मोहंती ने बताया कि, इस साल होने वाली परीक्षा में बहुविकल्पीय उत्तर नहीं होंगे। उन्होंने बताया, ‘गणित के पेपर को छोड़कर, सभी पेपरों की परीक्षा हर दिन सुबह 10 से 12.30 बजे के बीच होगी। गणित के पेपर का जवाब देने के लिए अतिरिक्त 15 मिनट का समय दिया जाएगा।’ सूत्रों के मुताबिक, इस बार राज्य मैट्रिक परीक्षाओं में करीब 6 लाख से अधिक छात्रों के शामिल होने की उम्मीद है। पिछले साल, लगभग 5 लाख से ज्यादा छात्रों ने 10वीं क्लास की परीक्षा दी थी।

बता दें कि CBSE Board और MP Board ने भी 10वीं और 12वीं क्लास की डेट शीट जारी कर दी है। सीबीएसई ने 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा 2020 के लिए डेट शीट अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दी है। जारी सूचना के अनुसार परीक्षाएं अगले वर्ष 15 फरवरी 2020 से शुरू होंगी। 10वीं की परीक्षाएं 20 मार्च 2020 को खत्‍म होंगी तथा 12वीं की परीक्षा 30 मार्च को संपन्‍न होंगी। पूरी डेट शीट चेक करने के लिए उम्‍मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं तथा एडमिट कार्ड चेक करें। वहीं MP Board की 10वीं की परीक्षाएं 03 मार्च से शुरू होंगी तथा 27 मार्च 2020 तक जारी रहेंगी। वहीं 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं 02 मार्च से शुरू होकर 31 मार्च तक जारी रहेंगी।

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल के साथ लिंक्डइन पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App


सबसे ज्‍यादा पढ़ी गई





Source link