Bseodisha.nic.in, BSE Odisha 10th Result 2020: बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन, ओडिशा ने आज, 29 जुलाई को ओडिशा राज्य के कक्षा 10 मैट्रिक परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है। सभी छात्र जो परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे, वे आधिकारिक वेबसाइट orissaresults.nic.in और bsehisha पर परिणाम चेक कर सकते हैं। रिजल्ट चेक करने से छात्र अपना रोल नंबर, स्कूल कोड और जन्म तिथि आदि की जानकारी के लिए एडमिट कार्ड चेक करें। आधिकारिक वेबसाइट के अलावा छात्र SMS पर भी अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। SMS पर रिजल्ट चेक करने के लिए मोबाइल पर OR01 <रोल नंबर> टाइप करके 5676750 नंबर पर भेजना होगा। थोड़ी देर बाद आपको एक रिवर्ट मैसेज आएगा, जिसमें आपका रिजल्ट लिखा होगा।

Odisha Board 10th Result 2020 LIVE: Check Here

बता दें कि इस साल इस साल लगभग 5.6 लाख छात्रों ने ओडिशा बोर्ड से कक्षा 10वीं की परीक्षा दी थी, जो 02 मार्च पूरी हो गई थीं। लेकिन कोरोनावायरस महामारी के कारण मूल्यांक प्रक्रिया में काफी समय लगा है। इसी कारण परिणाम इतनी देर से जारी हुए हैं। पिछले साल, बीएसई, ओडिशा ने 21 मई, 2020 को कक्षा 10 के परिणाम की घोषणा की थी, जिनका कुल पास प्रतिशत 84.62 प्रतिशत रहा था। 10वीं रिजल्ट के बाद बोर्ड 12वीं क्लास के रिजल्ट भी जारी करेगा। बीएसई ओडिशा के सचिव ने पहले कहा था कि इंटरमीडिएट कक्षा 12 परीक्षा के लिए परिणाम अगस्त में जारी किया जा सकता है।

BSE Odisha SSC Result 2020: Check Here


Source link