BSE Odisha 10th Result 2020 at bseodisha.nic.in, orissaresults.nic.in Live Updates: बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन, बीएसई, ओडिशा आज 29 जुलाई, 2020 को ओडिशा 10 वीं रिजल्ट 2020 की घोषणा करेगा। जो छात्र परीक्षा के लिए उपस्थित हुए हैं, वे बीएसई, ओडिशा की आधिकारिक वेबसाइट bseodisha.ac.in और orissaresults.nic.in के माध्यम से परिणाम चेक कर सकेंगे। परिणाम जारी होने की जानकारी स्कूल और मास शिक्षा मंत्री समीर रंजन दाश ने सोमवार को दी। साथ ही उन्होंने परिणाम घोषित करने के समय को लेकर बताया कि बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन के कार्यालय में सुबह 09 बजे के बाद परिणामों की घोषणा की जाएगी। इसके बाद परिणाम आधिकारिक वेबसाइट्स के अलावा indiaresults.com और examresults.net सहित अन्य थर्ड पार्टी वेबसाइट पर भी रिजल्ट चेक किया जा सकता है।

BSE Odisha Board Class 10th Result 2020 LIVE: Check Here

बता दें कि, इस साल इस साल लगभग 5.34 लाख छात्र कक्षा 10 ओडिशा बोर्ड परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे। परीक्षाएं 02 मार्च पूरी हो गई थीं लेकिन कोरोनावायरस महामारी के कारण मूल्यांक प्रक्रिया में काफी समय लग गया है। इसी कारण परिणाम इतनी देर से जारी हो रहे हैं।पिछले साल, बीएसई, ओडिशा ने 21 मई, 2020 को कक्षा 10 के परिणाम की घोषणा की थी, जिनका कुल पास प्रतिशत 84.62 प्रतिशत रहा था।

BSE Odisha 10th Result 2020 Live: Check update

Live Blog

Odisha Board 10th Result 2020 LIVE Updates:


Source link