BPSSC Bihar Police Sub Inspector Admit Card 2020, Exam Date: बिहार पुलिस अधीनस्थ सेवा आयोग (BPSSC) ने बुधवार, 18 नवंबर 2020 को प्रवर्तन (Enforcement) सब-इंस्पेक्टर (Bihar Police SI) भर्ती 2019 के लिए प्रीलिम्स 2020 एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। जिन उम्मीदवारों ने BPSSC इनफॉर्मेंट SI प्रारंभिक परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन किया है, वे बीपीएसएससी की आधिकारिक वेबसाइट bpssc.bih.nic.in पर जाकर अपना हॉल टिकट डाउनलोड कर सकते हैं। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपनी रजिस्ट्रेशन आईडी, फोन नंबर और जन्म तिथि संबंधी जरूरी डिटेल दर्ज करनी होगी। बिहार पुलिस अधीनस्थ सेवा आयोग 6 दिसंबर, 2020 को विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर BPSSC इनफॉर्मेंट सब-इंस्पेक्टर प्रारंभिक परीक्षा 2020 का आयोजन करेगा।
दरअसल, यह भर्ती अभियान इनफॉर्मेंट सब-इंस्पेक्टर (Advt 02/2019) के तहत कुल 212 रिक्त पदों को भरने के लिए किया जा रहा है। उम्मीदवारों को अंतिम चयन के लिए Prelims, Mains, PET, और इंटरव्यू राउंड क्लीयर करने के बाद किया जाएगा। 6 दिसंबर, 2020 को विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित होने वाले प्रीलिम्स एग्जाम में कुल 200 अंक होंगे और समय अवधि 2 घंटे होगी। जिसमें करंट अफेयर्स, सामान्य ज्ञान अन्य विषयों से सवाल पूछे जाएंगे।
BPSSC Bihar Police SI Admit Card 2020: कैसे डाउनलोड करें
चरण 1: BPSSC की आधिकारिक साइट bpssc.bih.nic.in पर जाएं।
चरण 2: होम पेज पर, बिहार पुलिस SI एडमिट कार्ड 2020 लिंक पर क्लिक करें।
चरण 3: एक नया पेज खुलेगा जहां उम्मीदवारों को पंजीकरण आईडी, मोबाइल नंबर, जन्म तिथि और कैप्चा कोड दर्ज करना होगा।
चरण 4: अब सबमिट बटन पर क्लिक करें और आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा।
चरण 5: एडमिट कार्ड चेक करें और डाउनलोड करें।
चरण 6: आगे की आवश्यकता के लिए उसी की हार्ड कॉपी रखें।
बता दें कि, बिहार पुलिस में इनफॉर्मेंट सब-इंस्पेक्टर भर्ती अभियान के लिए आवेदन प्रक्रिया 3 दिसंबर को शुरू हुई थी और 6 जनवरी, 2019 को समाप्त हो गई थी। उम्मीदवार बीएसएससी की आधिकारिक साइट के माध्यम से अधिक संबंधित विवरणों की जांच कर सकते हैं।
Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, लिंक्डइन, टेलीग्राम पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App। में रुचि है तो
सबसे ज्यादा पढ़ी गई
Source link