BPSC Recruitment 2020, Sarkari Naukri Result 2020: बिहार लोक सेवा आयोग ने मिनरल डेवलेपमेंट ऑफिसर (MDO) पदों पर योग्य उम्मीदवारों की भर्ती के लिए एप्लिकेशन का लिंक री-ओपन कर दिया है। देशभर में लागू लॉकडाउन के चलते आयोग ने यह फैसला लिया और कुल 20 ऑफिसर पदों पर उम्मीदवारों की भर्ती के लिए लिंक को दोबारा ओपन कर दिया। लॉकडाउन खत्म होने के बाद भर्ती अभियान शुरू किया जाएगा। वे सभी उम्मीदवार जो इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन में सभी जानकारियां देखें तथा 18 मई से पहले आवेदन करें।
BPSC Recruitment 2020: एप्लिकेशन से जुड़ी जानकारी
आयोग द्वारा मिनरल डेवलेपमेंट ऑफिसर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे गए हैं। कुल 20 रिक्त पदों पर योग्य उम्मीदवारों की भर्ती की जाएगी तथा चयनित उम्मीदवारों को लेवल-9 पे-स्केल के आधार पर वेतन मिलेगा। यह भर्ती पोस्ट ग्रेजुएट उम्मीदवारों के लिए है। आवेदन शुल्क सामान्य कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए 750/- रुपए है जबकि आरक्षित कैटेगरी के लिए आवेदन शुल्क 200/- रुपए है।
जियोलॉजी/ अप्लाइड जियोलॉजी/ माइनिंग इंजीनियरिंग में मास्टर्स डिग्री धारक उम्मीदवार इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए पात्र हैं। पुरुष उम्मीदवारों के लिए आयुसीमा 21 से 37 वर्ष है जबकि महिला उम्मीदवारों के लिए आयुसीमा 21 से 40 वर्ष निर्धारित है। आयु की गणना 01 अगस्त 2019 के आधार पर की जाएगी।
नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां क्लिक करें
BPSC Recruitment 2020: महत्वपूर्ण तिथियां और पूरी जानकारी
रजिस्ट्रेशन शुरू होने की तिथि: 04 मई 2020
रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि: 18 मई 2020
शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि: 25 मई 2020
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि: 02 जून 2020
इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाकर आधिकारिक नोटिफिकेशन देखें और जल्द आवेदन करें।
Hindi News से जुड़े अपडेट और व्यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल के साथ लिंक्डइन पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App। जनसत्ता टेलीग्राम पर भी है, जुड़ने के लिए क्लिक करें।
सबसे ज्यादा पढ़ी गई
Source link