BPSC Notice 2021: इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन प्रिलिमनरी परीक्षा, मेन्स परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।

BPSC Notice 2021: बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन (BPSC) ने प्रीलिम्स परीक्षा 2021 से संबंधित एक नया नोटिस जारी किया है। जिसके अनुसार, आयोग ने भर्ती अभियान के लिए 20 नए पदों को जोड़ा है। इससे पदों की संख्या 555 से बढ़कर 575 हो गई है। सभी उम्मीदवार यह नोटिस आयोग की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर भी चेक कर सकते हैं।

आधिकारिक नोटिस के अनुसार, अब 555 पदों के अलावा गृह विभाग में पुलिस उपाधीक्षक के 20 और पदों पर भी भर्ती की जाएगी। जिसमें, अनारक्षित के लिए 14 पद, एससी के लिए 2 पद, ईबीसी के लिए 2 पद और ईडब्ल्यूएस के लिए 2 पद शामिल हैं। इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को वेतन लेवल 9 के तहत सैलरी दी जाएगी। बता दें कि पुलिस उपाधीक्षक पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की आयु 20 साल से अधिक होनी चाहिए। इसके अलावा उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से बैचलर्स या समकक्ष डिग्री होनी चाहिए। विस्तृत जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं।

चयन प्रक्रिया की बात करें तो इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन प्रिलिमनरी परीक्षा, मेन्स परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। यह प्रिलिमनरी परीक्षा 12 दिसंबर 2021 को आयोजित किया जाएगा। वहीं, परीक्षा में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों का एडमिट कार्ड नवंबर 2021 में जारी किया जाएगा।

UGC NET 2021: एनटीए ने नेट एग्जाम की तारीखों मे किया बदलाव, अब इस डेट से होंगे एग्जाम

आयोग द्वारा आयोजित इस परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 30 सितंबर से शुरू की जा चुकी है। सभी उम्मीदवार BPSC 67th Prelims 2021 के लिए 5 नवंबर 21 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों को 600 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा। जबकि, राज्य के एससी / एसटी / दिव्यांग उम्मीदवारों को 150 रुपए आवेदन शुल्क जमा करना होगा। अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट चेक करें।

UPSC Recruitment 2021: आयोग ने जारी की 200 से अधिक पदों के लिए नोटिफिकेशन, 20 फरवरी को होगी परीक्षा


Source link