BPSC APO Prelims 2021 Admit Card: बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन (BPSC) ने सहायक अभियोजन अधिकारी भर्ती परीक्षा के पद पर भर्ती के लिए प्रीलिम्स एग्जाम की तारीख की घोषणा कर दी है। BPSC APO Recruitment 2021 के लिए आवेदन करने वाले ऐसे सभी उम्मीदवार बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की ऑफिशियल वेबसाइट bpsc.bih.nic.in के माध्यम से कॉल लेटर जारी होने के बाद डाउनलोड कर पाएंगे।

BPSC द्वारा जारी नोटिस के अनुसार, आयोग 7 फरवरी 2021 को इस प्रारंभिक परीक्षा को 7 जिलों में बनाए गए केंद्रो पर आयोजित करेगा। उम्मीदवार परीक्षा शुरू होने से 7 दिन पहले BPSC APO Prelims 2021 Admit Card डाउनलोड कर सकेंगे।

उम्मीदवारों का चयन प्रीलिम्स एग्जाम, मेन एग्जाम और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। प्रीलिम्स एग्जाम में ऑब्जेक्टिव टाइप मल्टी चॉइस क्वेश्चन होंगे। यह एग्जाम दो भाषाओं में होगा तथा इस परीक्षा की अवधि 2 घंटे होगी। प्रत्येक पेपर में प्रश्नों की संख्या 100 होगी। इस परीक्षा में माइनस मार्किंग भी होगी। उम्मीदवारों के एक गलत उत्तर देने पर 1/4 अंक काट लिया जाएगा।
BPSC APO Prelims 2021 Admit Card: ऐसे डाउनलोड कर पाएंगे एडमिट कार्ड
ऑफिशियल वेबसाइट पर एडमिट कार्ड जारी होने के बाद उम्मीदवार इन स्टेप्स के माध्यम से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर पाएंगे।
स्टेप 1: सबसे पहले उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाएं।
स्टेप 2: होमपेज पर मौजूद एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3: उम्मीदवार अपना रजिस्ट्रेशन नंबर / आवेदन संख्या, जन्म तिथि दर्ज करें और सबमिट बटन पर क्लिक करें।
स्टेप 4: अब उम्मीदवारों का एडमिट कार्ड अब उनके सामने होगा।

इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से लगभग 533 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। इन पदों पर आवेदन 7 फरवरी, 2020 को शुरू हुए थे और आवेदन की अंतिम तिथि 21 फरवरी, 2020 थी।

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, लिंक्डइन, टेलीग्राम पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App। में रुचि है तो




सबसे ज्‍यादा पढ़ी गई





Source link