BPSC Admit Card 2021: इससे पहले यह परीक्षा 25 अप्रैल को आयोजित की जानी थी लेकिन कोविड-19 मामलों को देखते हुए इसे स्थगित कर दिया गया था।

BPSC Admit Card 2021: बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन (BPSC) ने ऑडिटर पद पर भर्ती के लिए आयोजित प्रीलिम्स परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा के लिए आवेदन किया था, वह अब आयोग की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in से BPSC Auditor Prelims Admit Card 2021 डाउनलोड कर सकते हैं।

बता दें कि आयोग ने पंचायती राज विभाग में ऑडिटर (बिहार पंचायत ऑडिट सर्विस) के 126 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया था। इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन प्रीलिम्स परीक्षा, मेन्स परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। आयोग द्वारा भर्ती के लिए प्रीलिम्स परीक्षा 29 अगस्त 2021 को 12 बजे से आयोजित की जाएगी। ‌इससे पहले यह परीक्षा 25 अप्रैल को आयोजित की जानी थी लेकिन देशभर में बढ़ते कोविड-19 मामलों को देखते हुए इसे स्थगित कर दिया गया था। अब इस परीक्षा में उपस्थित होने के लिए सभी उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड के माध्यम से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर पाएंगे।

BPSC Auditor Prelims Exam Pattern की बात करें तो इस परीक्षा में जनरल स्टडीज से 150 अंकों के ऑब्जेक्टिव टाइप सवाल पूछे जाएंगे और इसके लिए उम्मीदवारों को 2 घंटे का समय दिया जाएगा। प्रीलिम्स परीक्षा सफलतापूर्वक पास करने वाले उम्मीदवारों को मेन्स परीक्षा के लिए उपस्थित होना होगा। इस परीक्षा में तीन अनिवार्य विषय और एक वैकल्पिक विषय होता है। इन विषयों से कुल 1000 अंकों के सवाल पूछे जाते हैं। मेन्स परीक्षा के बाद आयोग द्वारा 120 अंकों का इंटरव्यू आयोजित किया जाता है। इंटरव्यू में सफलता पाने वाले उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी। इस परीक्षा से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट चेक कर सकते हैं।


Source link