BPSC 67th Prelims Admit Card 2022: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की ओर से आज 67वीं संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगी परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है। जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा के लिए आवेदन किया था, वह आयोग की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in के माध्यम से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

आयोग द्वारा बिहार 67वीं संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगी परीक्षा 8 मई 2022 को दोपहर 12:00 से 2:00 तक आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा में शामिल होने के लिए सभी उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर इन स्टेप्स के माध्यम से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

BPSC 67th Preliminary Admit Card 2022 How to download: ऐसे डाउनलोड कर सकते हैं एडमिट कार्ड

स्टेप 1: सबसे पहले उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट onlinebpsc.bihar.gov.in पर जाएं।

स्टेप 2: फिर होम पेज पर यूजर नेम, पासवर्ड और कैप्चा कोड के माध्यम से लॉगिन करें।

स्टेप 3: इसके बाद बाद एडमिट कार्ड के बॉक्स में उपलब्ध टैब पर क्लिक करते हुए अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड करें।

स्टेप 4: सभी उम्मीदवार प्रवेश पत्र में दी गई आवश्यक जानकारी जरूर पढ़ लें।

यह परीक्षा बिहार राज्य के 38 जिलों में कुल 1083 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा में उम्मीदवारों से इंडियन पॉलिटी, जियोग्राफी, हिस्ट्री, इंडियन इकॉनोमी, जनरल साइंस और मेंटल एबिलिटी सहित अन्य विषयों से कुल 150 अंको के सवाल पूछे जाएंगे। विस्तृत जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं।




Source link