BPSC New Notification: बीपीएससी 67वीं सिविल सेवा 2021 के तहत उम्मीदवारों का चयन तीन चरणों यानी 67वीं बीपीएससी सीसीई प्री परीक्षा, मेन्स परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।

BPSC New Notification: बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट – bpsc.nic.in पर कंबाइंड कंप्टीटिव (प्री) परीक्षा 2021 के लिए बीपीएससी 67वीं अधिसूचना के लिए नोटिफिकेशन अपलोड कर दिया है। बीपीएससी 67वीं का रजिस्ट्रेशन 30 सितंबर 2021 से शुरू होगा। बीपीएससी 67वीं परीक्षा में शामिल होने के इच्छुक उम्मीदवार 05 नवंबर 2021 तक आवेदन कर सकते हैं। इस साल बिहार की विभिन्न सिविल सेवाओं के तहत कुल 555 पद भरे जाएंगे। बीपीएससी 67वीं सिविल सेवा 2021 के तहत उम्मीदवारों का चयन तीन चरणों यानी 67वीं बीपीएससी सीसीई प्री परीक्षा, मेन्स परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।

इस भर्ती की जरूरी तारीखों पर नजर डालें तो इसके लिए नोटिफिकेशन की तारीख 24 है। वहीं ऑनलाइन आवेदन की तारीख पर नजर डालें तो कैंडिडे्टस 30 सितंबर से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने और एप्लीकेशन सबमिट करने की आखिरी तारीख 5 नवंबर 2021 है। इसके लिए एडमिट कार्ड जारी करने की तारीख तो फाइनल नहीं हुई है लेकिन नवंबर में ही जारी कर दिए जाएंगे। इसके लिए एग्जाम 12 दिसंबर को होगा।

बीपीएससी ने साल 2021 में बिहार संयुक्त सिविल सेवा परीक्षा आयोजित करने के संबंध में आधिकारिक अधिसूचना जारी की है। इस वर्ष, कुल 555 पदों को भरा जाएगा। आयु सीमा की बात करें तो जनरल कैटेगरी के मेल कैंडिडिट्स की आयु सीमा 37 साल रखी है। जनरल फीमेल, ओबीसी (मेल फीमेल) की 40 साल और एससी-एसटी मेल-फीमेल की आयु सीमा 42 साल रखी गई है।

Indian Army Recruitment 2021: भारतीय सेना में इन उम्मीदवारों के लिए निकली नौकरी, ऐसे करना होगा आवेदन

बीपीएससी 67 प्रीलिम्स परीक्षा क्वालिफाइंग नेचर की होगी, जिसका अर्थ है कि इस चरण में प्राप्त नंबरों को फाइनल मेरिट लिस्ट के लिए नहीं गिना जाता है।
जनरल स्टडीज से 150 मल्टीपल चॉइस ऑब्जेक्टिव टाइप सवाल होंगे।
परीक्षा कुल 150 नंबर की होगी।

परीक्षा की अवधि 2 घंटे है।
पेपर हिंदी और अंग्रेजी 2 भाषओं में आएगा।
पेपर में नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी।
नोटिफिकेशन चेक करने का डायरेक्ट लिंक येhttps://www.bpsc.bih.nic.in/Advt/NB-2021-09-24-01.pdf है।

UPSC Recruitment 2021: इन पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी, इस तारीख तक करें आवेदन


Source link