बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर 31 वीं न्यायिक सेवा प्रारंभिक परीक्षाओं के परिणाम घोषित कर दिए हैं। आयोग ने प्रीलिम्स की फाइनल आंसर की भी जारी कर दी है। उम्मीदवार जो BPSC 31 वीं न्यायिक सेवा प्रारंभिक परीक्षाओं में उपस्थित हुए थे, वे अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर ऑनलाइन देख सकते हैं। आयोग ने 6 दिसंबर, 2020 को प्रारंभिक परीक्षा आयोजित की थी। प्रीलिम्स परीक्षा के लिए कुल 15369 उम्मीदवार उपस्थित हुए थे, जिनमें से 2379 उम्मीदवारों ने परीक्षा पास की है। 221 पदों को भरने के लिए 2020 बिहार न्यायिक सेवा प्रतियोगी परीक्षा (BJSCE) आयोजित की जा रही है।
सफल उम्मीदवार अब 31 वीं न्यायिक सेवा 2020 मुख्य परीक्षा के लिए उपस्थित होंगे। मुख्य परीक्षा में पांच अनिवार्य विषय और पांच वैकल्पिक विषय होंगे जिनमें से उम्मीदवारों को किसी तीन को चुनना होगा। पांच जरूरी विषय सामान्य ज्ञान (150 अंक), प्राथमिक सामान्य विज्ञान (100 अंक), सामान्य हिंदी (100 अंक), सामान्य अंग्रेजी (100 अंक), और कानून के साक्ष्य और प्रक्रिया (150 अंक) हैं। पांच वैकल्पिक विषय भारत के संवैधानिक और प्रशासनिक कानून, हिंदू कानून और मुहम्मडन कानून, हस्तांतरण और संपत्ति के कानून और ट्रस्ट और विशिष्ट राहत के कानून, अनुबंध और मुकदमों के कानून और वाणिज्यिक कानून हैं।
How to check BPSC 31st Judicial Services prelim results 2020
रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाएं।
होमपेज पर आपको ‘Results: 31st Bihar Judicial Services (Preliminary) Competitive Examination’ का लिंक मिलेगा। उस पर क्लिक करें।
लिंक पर क्लिक करने के बाद एक पीडीएफ फाइल खुल जाएगी। इसी में आपका रिजल्ट दिया गया होगा।
अब आप इस फाइल में अपना रोल नंबर चेक कर सकते हैं।
आप इसे डाउनलोड करके इसका प्रिंट आउट भी ले सकते हैं।
रिजल्ट चेक करने के लिए डायरेक्ट लिंक https://bpsc.bih.nic.in/Advt/NB-2021-02-07-01.pdf है।
Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, लिंक्डइन, टेलीग्राम पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App। में रुचि है तो
सबसे ज्यादा पढ़ी गई
Source link