अक्षय कुमार के बेटे आरव कुमार भाटिया कैमरे से दूर रहते हैं। अभी वह फिल्मों में नहीं आए हैं। वह अपनी पढ़ाई पर ज्यादा फोकस करते हैं इस बात को उनके पिता अक्षय कुमार और मां ट्विंकल खन्ना कह चुके हैं। पर क्या आपको पता है कि आरव ने अपनी स्कूली पढ़ाई कहां से की है और आगे की पढ़ाई कहां से कर रहे हैं। इसके अलावा उन्हें और किन चीजों में इंट्रेस्ट है। चलिए हम आपको बताते हैं। आरव कुमार ने मुंबई के जुहू स्‍थित इकोले मोंडियाल वर्ल्ड स्कूल से पढ़ाई की है। इसके बाद वह आगे की पढ़ाई के लिए सिंगापुर चले गए। वह यूनाइटेड वर्ल्ड कॉलेज ऑफ साउथ ईस्ट एशिया टेनिस, सिंगापुर में पढ़ाई कर रहे हैं।

आरव का जन्‍म 15 सितंबर 2002 को हुआ है और अब वह करीब 15 साल के हो गए हैं। आरव अपने पिता की तरह ही स्मार्ट और फिट हैं। साथ ही कुकिंग कोर्स की भी पढ़ाई की है इसकी ट्रेनिंग आरव ने लंदन में ली। वह खुद को फिट रखने के लिए वर्कआउट करते हैं। आरव ने जूडो-कराटे में फर्स्‍ट डिग्री ब्‍लैक बेल्‍ट हासिल किया है। आरव ने 4 साल की उम्र से ही मार्शल आर्ट की ट्रेनिंग शुरू कर दी थी। जूडो नेशनल चैंपियनशि‍प में उन्‍होंने गोल्‍ड मेडल भी जीता है। 14 साल की उम्र में ही आरव ने फर्स्ट डिग्री ब्लैक बेल्ट हासिल कर ली थी।

आरव भाटिया ने ‘आउटस्‍टैंडिंग कंट्रिब्‍यूशन बाय ए चाइल्‍ड’ के तौर पर ग्रीन ग्‍लोब अवॉर्ड जीता है। अपनी नानी डिंपल कपाड़िया के साथ वह ‘लाइट ए बिलियन लाइव्‍स’ कैंपेन से जुड़े हैं। आरव की एक फोटो भी वायरल हुई थी जिसमें पीएम मोदी ने उनका कान खींचा था। एक इवेंट में जब अक्षय से आरव के बॉलीवुड डेब्यू को लेकर सवाल किया गया था तो उन्होंने कहा था कि वह अभी बहुत छोटा है, उसका मन अभी सिर्फ पढ़ाई में लगता है। मुझे नहीं पता कि वह इंडस्ट्री में आना भी चाहेगा या नहीं, मैं उसके साथ जबरदस्ती नहीं करूंगा।

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, लिंक्डइन, टेलीग्राम पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App। में रुचि है तो



सबसे ज्‍यादा पढ़ी गई





Source link