देश के अधिकतर राज्यों में 10वीं और 12वीं के बोर्ड एग्जाम समाप्त हो चुके हैं या फिर कहीं कहीं पर समाप्त होने वाले हैं। कुछ दिनों के बाद देश भर में बोर्ड एग्जाम के रिजल्ट आना शुरू हो जाएंगे और ऐसे में 12वीं के स्टूडेंट्स के लिए वह समय बहुत अहम होता है। 12वीं की बोर्ड परीक्षा देने वाले बच्चे अपनी आगे की पढ़ाई पर ध्यान केंद्रित किए हुए हैं। किसी को ग्रेजुएशन के लिए कॉलेज में दाखिला लेना है तो किसी को सरकारी नौकरी की तैयारी करनी है जबकि कोई प्रोफेशनल कोर्स करने की सोच रहा होगा, लेकिन अधिकतर बच्चे 12वीं के बाद आगे की पढ़ाई के लिए ग्रेजुएशन की तरफ बढ़ते हैं।
सीयूईटी के आधार पर कितने विश्वविद्यालय देते हैं एडमिशन?
अगर आप भी ऐसा विचार कर रहे हैं तो आपको सीयूईटी एंट्रेंस एग्जाम देना होगा जिसके आधार पर ही देश की लगभग सभी सेंट्रल और स्टेट यूनिवर्सिटी में दाखिला मिलता है। देश में करीब 46 विश्वविद्यालय ऐसे हैं जो सीयूईटी एंट्रेंस एग्जाम के आधार पर स्टूडेंट्स को दाखिला देते हैं जबकि 41 स्टेट यूनिवर्सिटी ऐसी हैं जहां पर सीयूईटी के आधार पर दाखिला मिलता है।
देश की टॉप 10 यूनिवर्सिटी जहां CUET पर मिलता है एडमिशन
बात करें देश की टॉप 10 ऐसी यूनिवर्सिटी की जो सीयूईटी के आधार पर अंडरग्रेजुएट कोर्सेस में दाखिला देती हैं तो उनमें ये नाम शामिल हैं- इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस बैंगलोर, जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय, जामिया मिल्लिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी, जादवपुर यूनिवर्सिटी, बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी, मणिपाल यूनिवर्सिटी, अमृता विश्व विद्यापीठम, वेल्लोर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी ( ये सभी केंद्रीय विश्वविद्यालय हैं।)
Source link