Board Exam 2022 Updates: यहां हम आपको विभिन्न राज्यों में कक्षा 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं से जुड़े लेटेस्ट अपडेट्स बताएंगे।

देश के विभिन्न राज्यों में कक्षा 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा की तारीख का ऐलान किया जा चुका है। यहां हम आपको इन बोर्ड परीक्षाओं की तारीख और इससे जुड़े लेटेस्ट अपडेट्स बताएंगे।

UPMSP 10th, 12 Exam 2022

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यूपी बोर्ड की परीक्षाएं‌ 24 मार्च से 20 अप्रैल 2022 तक आयोजित की जाएगी। इस साल उत्तर प्रदेश बोर्ड परीक्षा के लिए 51 लाख से अधिक छात्रों ने रजिस्ट्रेशन किया है। जिन छात्रों ने यूपी बोर्ड परीक्षा 2022 के लिए रजिस्ट्रेशन किया है, वह आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in के माध्यम से परीक्षा का शेड्यूल डाउनलोड कर सकते हैं।

JAC 10th, 12th Exam 2022

झारखंड बोर्ड इंटरमीडिएट और सेकेंडरी की परीक्षा गुरुवार 24 मार्च से ऑफलाइन मोड में शुरू होगी। कक्षा 10वीं की परीक्षा 20 अप्रैल तक और कक्षा 12वीं की परीक्षा 25 अप्रैल तक आयोजित की जाएगी। झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) ने इन परीक्षाओं के लिए jac.jharkhand.gov.in पर एडमिट कार्ड भी जारी कर दिया है।

BSEH 10th, 12 Exam 2022

बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन हरियाणा (BSEH) द्वारा कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षा 30 मार्च से 29 अप्रैल तक ऑफलाइन मोड में आयोजित की जाएगी। इसके लिए करीब 1700 परीक्षा केंद्रों को तैयार किया जा रहा है।

Rajasthan Board Exam 2022

राजस्थान बोर्ड परीक्षाओं की तारीखों का ऐलान हो गया है। शेड्यूल के मुताबिक, राजस्थान 10वीं बोर्ड की परीक्षा 31 मार्च से 26 अप्रैल 2022 तक आयोजित की जाएंगी और कक्षा 12वीं की परीक्षा 24 मार्च से 26 अप्रैल 2022 तक आयोजित होंगी। इस बार बोर्ड की परीक्षा में 20 लाख से ज्यादा छात्र शामिल होंगे और यह परीक्षा 6074 केंद्रों पर आयोजित की जाएगी।

GSHSEB 10th, 12th Exam 2022

गुजरात सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन बोर्ड (GSHSEB) द्वारा कक्षा 12वीं विज्ञान और जनरल स्ट्रीम के लिए परीक्षा 28 मार्च से और प्रैक्‍ट‍िकल परीक्षा 4 अप्रैल 2022 से शुरू की जाएगी। वहीं, कक्षा 10वीं की परीक्षा 28 मार्च 2022 से शुरू होगी।

MSBSHSE 10th, 12th Exam 2022

महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन (MSBSHSE) ने भी कक्षा 10वीं की परीक्षा का ऐलान कर दिया है। यह परीक्षा 15 मार्च से 4 अप्रैल 2022 तक आयोजित की जाएगी। जबकि, कक्षा 12वीं के परीक्षा 4 मार्च से शुरू की जा चुकी है।

CGBSE 10th, 12th Exam 2022

छत्तीसगढ़ बोर्ड (CGBSE) कक्षा 10वीं की परीक्षा 23 मार्च तक और कक्षा 12वीं की 30 मार्च तक होगी। छत्तीसगढ़ बोर्ड की परीक्षाएं ऑफलाइन मोड में 2 मार्च से शुरू की जा चुकी है।




Source link