बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने 05 जून 2021 से 6th कंबाइंड कॉम्पिटिटिव मेन्स एग्जाम 2020 (66th CCE Mains) निर्धारित किया है। आने वाले समय में पूरी डिटेल्स जारी कर दी जाएंगी। उम्मीदवार BPSC की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाकर लेटेस्ट अपडेट ले सकते हैं। बीपीएससी 66वीं मेन्स फॉर्म और अन्य डॉक्यूमेंट्स का प्रिंट आउट जमा करने की आखिरी तारीख 07 मई 2021 थी। बीपीएससी मेन्स परीक्षा की तारीख 05 जून 2021 है। इसके लिए एडमिट कार्ड मई में जारी किए जाने हैं। वहीं अभी इसके रिजल्ट की तारीख के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है।

बीपीएससी ने 66वीं मेन्स परीक्षा के लिए 10 मई 2021 तक अपनी आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर आवेदन मांगे थे। उम्मीदवारों को आवश्यक और ऑनलाइन दस्तावेजों की हार्ड कॉपी BPSC 15, नेहरूपथ (बेली रोड), पटना – 800001 पर 17 मई 2021 तक जमा करनी जरूरी हैं। साथ ही हार्ड कॉपी पर अपने रजिस्ट्रेशन नंबर, बार कोड और एप्लीकेशन नंबर भी लिखना है।

एग्जाम पैटर्न की बात करें तो सामान्य हिंदी का पेपर 100 नंबर का और तीन घंटे का होता है। सामान्य अध्ययन का पेपर 1 300 नंबर का और तीन घंटे का होता है। सामान्य अध्ययन पेपर 2 300 नंबर का और 3 घंटे का होता है। ऑप्शनल पेपर 300 नंबर का और तीन घंटे का होता है। मेंस परीक्षा सब्जेक्टिव होती है। BPSC 66th मेन्स जनरल हिंदी पेपर केवल क्वालीफाइंग है। सामान्य अध्ययन प्रश्न पत्र हिंदी और अंग्रेजी भाषाओं में उपलब्ध है। मेन्स के अंकों को जीएस पेपर 1, जीएस पेपर 2 और वैकल्पिक पेपर में 900 अंकों में से दिया जाएगा।

बीपीएससी 66वां मेन्स प्रवेश पत्र 2021: इसके लिए एडमिट कार्ड मई में जारी किए जाने हैं। किसी भी उम्मीदवार को पोस्ट द्वारा प्रवेश पत्र नहीं भेजा जाएगा। एडमिट कार्ड जारी होने के बाद उम्मीदवार अपना प्रवेश पत्र आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर पाएंगे।



सबसे ज्‍यादा पढ़ी गई



Source link