सेंट्रल सिलेक्शन बोर्ड ऑफ कॉन्स्टेबल (CSBC), पटना, बिहार ने फॉरेस्टर (एडिट नंबर 04/2020) और फॉरेस्ट गार्ड (एडिट नंबर 03/2020) के लिए बिहार पुलिस एडमिट कार्ड जारी कर दिए है। फॉरेस्टर के पदों के लिए लिखित परीक्षा 20 दिसंबर, 2020 को आयोजित की जाएगी, जबकि वन रक्षक के पदों के लिए लिखित परीक्षा 16 दिसंबर, 2020 को आयोजित की जाएगी। जिन उम्मीदवारों ने इन पदों के लिए आवेदन किया है, उन्हें सलाह दी जाती है कि वे अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए बिहार पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। उम्मीदवारों के संदर्भ के लिए बिहार पुलिस एडमिट कार्ड 2020 डाउनलोड करने का डायरेक्ट लिंक यहां दिया गया है। https://apply-csbc.com/frweadmitcard/searchApplication, https://apply-csbc.com/fgweadmitcard/searchApplication
ऐसे करें डाउनलोड
सबसे पहले बिहार पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। वेबसाइट के होमपेज पर आपके Recruitment/career का टैब दिखाई देगा। उस पर क्लिक करें। अब यहां बिहार पुलिस एडमिट कार्ड के नोटिफिकेशन फॉर फॉरेस्टर/फॉरेस्ट गार्ड रिक्रूटमेंट पर क्लिक करें। वहां क्लिक करने के बाद नया पेज खुल जाएगा। अब कैंडिडेट्स को यहां मांगी गईं जरूरी डिटेल्स रजिस्ट्रेशन आईडी या मोबाइल नंबर, जन्म तिथि और कैप्चा डालकर सबमिट कर देना है। सबमिट करते ही आपका बिहार पुलिस रिक्रूटमेंट एग्जाम एडमिट कार्ड आपके सामने स्क्रीन पर होगा। अब आप इसे डाउलोड कर सकते हैं और इसका प्रिंटआउट भी ले सकते हैं।
Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, लिंक्डइन, टेलीग्राम पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App। में रुचि है तो
सबसे ज्यादा पढ़ी गई
Source link