Bihar Police Driver Admit Card 2020: बिहार सेंट्रल सिलेक्शन बोर्ड ऑफ कांस्टेबल (CSBC) ने ड्राइवर कांस्टेबल लिखित परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। वे उम्मीदवार जिन्होंने इस परीक्षा में भाग लेने के लिए आवेदन किया था वे अपने एडमिट कार्ड CSBC की ऑफिशियल वेबसाइट csbc.bih.nic.in से डाउनलोड कर सकते हैं। CSBC 3 जनवरी 2021 को 1,722 बिहार पुलिस ड्राइवर कांस्टेबल की सीधी भर्ती के लिए लिखित परीक्षा आयोजित करेगा। यह एग्जाम पहले 14 अक्टूबर को होना था, लेकिन बिहार विधान सभा चुनाव के कारण स्थगित कर दिया गया था।
Bihar Police Driver Admit Card 2020: ऐसे करें डाउनलोड
स्टेप 1: सबसे पहले उम्मीदवार बिहार CSBC की वेबसाइट csbc.bih.nic.in पर जाएं।
स्टेप 2: होमपेज पर दिए Download your e-Admit Card for Driver Constable लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3: उम्मीदवार अब रिजस्ट्रेशन आईडी / मोबाइल नंबर, जन्म तिथि, कैप्चा कोड डाल कर सबमिट बटन पर क्लिक करें।
स्टेप 4: अब उम्मीदवार का एडमिट कार्ड उनकी स्क्रीन पर होगा। उम्मीदवार अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करें।
बिहार पुलिस ड्राइवर एग्जाम मे 100 ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन पूछे जाएंगे जो कि 100 नंबर के होंगे। इस परीक्षा में सफल होने के लिए उम्मीदवारों को न्यूनतम 30% अंक प्राप्त करना आवश्यक है। जो उम्मीदवार लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण होंगे उन्हें PET के लिए बुलाया जाएगा। बिहार पुलिस ड्राइवर कांस्टेबल फिजिकल टेस्ट में लांग जंप, रेस, हाई जंप और शॉट पुट शामिल हैं। फिजिकल टेस्ट में क्वालीफाई करने वाले उम्मीदवारों को मोटर व्हीकल ड्राइविंग टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा जो 100 अंकों का होता है। बिहार सेंट्रल सिलेक्शन बोर्ड ऑफ कांस्टेबल (CSBC) ने 29 नवंबर 2019 से 30 दिसंबर 2019 तक 1722 चालक कॉन्स्टेबल पदों को भरने के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए थे।
Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, लिंक्डइन, टेलीग्राम पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App। में रुचि है तो
सबसे ज्यादा पढ़ी गई
Source link