बिहार सरकार ने घोषणा की है कि राज्य में कक्षा 1 से 9 तक और 11 वीं के सभी छात्रों को बगैर रिजल्ट के अगली कक्षा में प्रमोट किया जाएगा। यह फैसला कोरोनावायरस महामारी के बढ़ते प्रसार को देखते हुए लिया गया है। समाचार एजेंसी ANI की रिपोर्ट के अनुसार, बिहार शिक्षा विभाग ने कहा, “कोरोनोवायरस के प्रकोप के मद्देनजर, कक्षा 1 से 9 तक और 11 के सभी छात्रों को अगली कक्षा में पदोन्नत किया जाएगा।”
हालांकि, बोर्ड परीक्षार्थी यानी 10वीं और 12वीं के छात्र पहले की तरह ही रिजल्ट के आधार पर पास किए जाएंगे। बोर्ड 12वीं का रिजल्ट पिछले माह ही जारी कर चुका है जबकि 10वीं का रिजल्ट जारी होना अभी बाकी है। 10वीं की कॉपियों की चेकिंग का काम भी काफी हद तक पूरा हो चुका है इसलिए बोर्ड को रिजल्ट जारी करने में अधिक समय नहीं लगेगा। लॉकडाउन खुलते ही कॉपी चेकिंग का काम जल्द से जल्द पूरा किया जाएगा और 10वीं के रिजल्ट भी जारी कर दिए जाएंगे।
उत्तर प्रदेश, गुजरात, छत्तीसगढ़ सहित कई राज्य पहले ही छात्रों को परीक्षाओं के बिना अगली कक्षा में पदोन्नत करने का फैसला कर चुके है। उत्तर प्रदेश बोर्ड ने आज यह भी कहा है कि बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट जून तक जारी होने भी संभव नहीं हैं। ऐसे में सभी बोर्ड रिजल्ट जारी करने में अभी और समय ले सकते हैं।
बता दें कि बिहार बोर्ड ने 12 की इंटरमीडिएट परीक्षा के परिणाम 24 मार्च को ही घोषित कर दिए थे। कुल 80.44 फीसदी छात्र इंटरमीडिएट की परीक्षा में पास हुए हैं। रिजल्ट पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष बेहतर रहा है तथा लड़कियों का रिजल्ट लड़कों से अधिक रहा है।
कक्षा 10 परीक्षा के रिजल्ट 15 अप्रैल, 2020 के बाद जारी होने की संभावना है। छात्र आधिकारिक वेबसाइट biharboard.online, bsebssresult.com पर विजिट कर अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे। 24 फरवरी 2020 को संपन्न हुई कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षा में 15.29 लाख (15,29,393) छात्र उपस्थित हुए थे जिनका रिजल्ट अब जारी होना है।
सबसे ज्यादा पढ़ी गई
Source link