बिहार में विधानसभा चुनाव आने वाले हैं। चुनाव से ठीक पहले राज्य में अलग अलग यूनिवर्सिटी और कॉलेज में सहायक प्रोफेसर के 4638 पदों पर बहाली की प्रक्रिया का पहला स्टेप पूरा कर लिया गया है। इसमें सभी यूनिवर्सिटीज ने शिक्षा विभाग को अपने यहां खाली पड़े पदों की डिटेल्स भेज दी हैं। सहायक प्रोफेसर की बहाली के लिए रिक्तियां जल्द ही विश्वविद्यालय सेवा आयोग को भेज दी जाएंगी। शिक्षा विभाग का टारगेट है कि चुनाव आचार संहिता लगने से पहले ही इन पदों के लिए विज्ञापन जारी हो जाए।

सबसे पहले रेशनेलाइजेशन के आधार पर सब्जेक्ट के मुताबिक 17 अप्रैल 2019 तक खाली पदों की डिटेल्स मांगी गई थीं। इसके बाद कई बार तारीख बदली गईं। फिर तारीख दिसंबर की कर दी गई, फिर जनवरी 2020 उसके बाद फरवरी और फिर मार्च 2020 कर दी गई। राज्य के विभिन्न संस्थानों में डीएलएड पाठ्यक्रम में नामांकन के लिए प्रवेश परीक्षा 22 अक्टूबर को होगी। बिहार बोर्ड ने तैयारी शुरू कर दी है। राज्य भर में 200 से अधिक केंद्र बनाए जाएंगे।

Sarkari Naukri Job Notification 2020 LIVE Updates: Check Here

कहां कितने पद

एलएन मिथिला यूनिवर्सिटी 856 पद, बीआरए बिहार यूनिवर्सिटी 603 पद, जेपी यूनिवर्सिटी 319 पद, बीएन मंडल यूनिवर्सिटी 377 पद, पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी 462 पद, केएसडीएस 1 यूनिवर्सिटी 92 पद, वीर कुंवर सिंह यूनिवर्सिटी 428 पद, टीएमबी यूनिवर्सिटी 287 पद, पूर्णिया यूनिवर्सिटी 213 पद, पटना यूनिवर्सिटी 273 पद, मुंगेर यूनिवर्सिटी 245 पद, मगध यूनिवर्सिटी 381 पद और मौलाना मौलाना मजहरूलहक अरबी फारसी यूनिवर्सिटी में 2 पद खाली हैं।

NTA UGC NET Admit Card 2020 Check Here

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, लिंक्डइन, टेलीग्राम पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App। में रुचि है तो




सबसे ज्‍यादा पढ़ी गई





Source link