Bihar D.El.Ed Result 2019: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड ( BSEB) ने 4 फरवरी, 2021 को Bihar D.El.Ed Result 2019 के प्रथम वर्ष के लिए घोषित कर दिया है। परिणाम की घोषणा फेस टू फेस परीक्षा के लिए की गई है। वे सभी उम्मीदवार जिन्होंने इस परीक्षा में भाग लिया था वे अपना परिणाम बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) की ऑफिशियल वेबसाइट पर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
बोर्ड ने रिजल्ट जारी होने की घोषणा अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर की है। ट्वीट के अनुसार, परिणाम 3 फरवरी को घोषित किया गया था, लेकिन जो उम्मीदवार परीक्षा के लिए उपस्थित हुए हैं वे 4 फरवरी से इसे देख पाएंगे।
Bihar D.El.Ed Result 2019: ऐसे देखें अपना रिजल्ट
स्टेप 1: सबसे पहले उम्मीदवार बिहार बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट secondary.biharboardonline.com पर जाएं।
स्टेप 2: होम पर पर दिए गए रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3: अब एक नया पेज खुलेगा जहां उम्मीदवार पेज पर उपलब्ध बिहार Bihar D.El.Ed Result 2019 link पर क्लिक कर सकते हैं।
स्टेप 4: उम्मीदवार मांगी गई जानकारी को दर्ज करें और सबमिट बटन पर क्लिक करें।
स्टेप 5: उम्मीदवारों का रिजल्ट अब उनकी स्क्रीन पर होगा।
स्टेप 6: उम्मीदवार अब अपना रिजल्ट चेक करें और उसे डाउनलोड कर लें।
पहले सेशन की परीक्षा में कुल 22,526 उम्मीदवारों ने परीक्षा पास की और दूसरे सेशन में 19,742 उम्मीदवारों ने इसे उत्तीर्ण किया। पहले वर्ष के लिए लिखित परीक्षा 2 से 8 दिसंबर, 2020 और दूसरे वर्ष की परीक्षा 10 से 14 दिसंबर, 2020 तक आयोजित की गई थी। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार BSEB की ऑफिशियल वेबसाइट पर जा सकते हैं।
Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, लिंक्डइन, टेलीग्राम पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App। में रुचि है तो
सबसे ज्यादा पढ़ी गई
Source link