Bihar Class 10 Result 2022: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) कक्षा 10वीं का परिणाम घोषित हो गया है। शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में रिजल्ट जारी किया। बिहार बोर्ड 10वीं की परीक्षा में कुल 12,86,971 छात्र पास हुए हैं। 10वीं का रिजल्ट जारी होने के बाद टॉप करने वाले छात्रों को बिहार बोर्ड सम्मानित करेगा।

बिहार बोर्ड 10वीं की परीक्षा में टॉप 10 में 47 छात्र शामिल हैं। टॉपर्स को राज्य बोर्ड से लैपटॉप, किंडल-ई-बुक रीडर और नकद पुरस्कार दिया जाएगा। टॉपर्स के लिए पुरस्कार अन्य छात्रों को भी आगामी परीक्षाओं में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए प्रोत्साहित करेंगे। कक्षा 10 के बिहार परिणाम में टॉपर्स की रैंकिंग के अनुसार टॉपर्स के लिए नकद पुरस्कारों को विभाजित किया गया है।

बता दें कि प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले उम्मीदवारों को एक लाख रुपये का नकद पुरस्कार मिलेगा, दूसरे स्थान पर रहने वाले उम्मीदवारों को 75,000 रुपये और तीसरा स्थान हासिल करने वाले उम्मीदवारों को 50,000 रुपये का नकद पुरस्कार दिया जाएगा। इसके अलावा मेरिट सूची में आने वाले छात्रों को लोगों को 10,000 रुपये का नकद पुरस्कार दिया जाएगा।

रामायणी रॉय ने किया टॉप
पटेल हाई स्कूल, औरंगाबाद की छात्रा रामायणी रॉय ने पहला स्थान हासिल किया है। रामायणी को 487 अंक प्राप्त हुए हैं। नवादा जिले की सानिया और मधुबनी के विवेक ने दूसरा स्तान हासिल किया है। इन दोनों को 486 अंक मिले हैं। वहीं, प्रज्ञा कुमारी को 485 अंकों के साथ तीसरे नंबर पर आई हैं।

नकद पुरस्कार और मिलेगा लैपटॉप
प्रथम रैंक- 1 लाख रुपये, एक लैपटॉप और किंडल ई-बुक रीडर
द्वितीय रैंक- 75,000 रुपये, एक लैपटॉप और एक किंडल ई-बुक रीडर
तीसरी रैंक- 50,000 रुपये, एक लैपटॉप और किंडल ई-बुक रीडर
चौथे से लेकर दसवां रैंक- 10,000 रुपये और एक लैपटॉप




Source link