Bihar CHO CBT Admit Card 2020: बिहार स्टेट हेल्थ सोसाइटी ने सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (Community Health Officer) परीक्षा (Bihar CHO CBT Exam 2020) के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। बिहार सीएचओ कंप्यूटर-आधारित टेस्ट (सीबीटी) 23 जनवरी, 2020 को आयोजित किया जाना है। जिन उम्मीदवारों ने जीएनएम / बीएससी नर्सिंग के 6 महीने के सर्टिफिकेट और सामुदायिक स्वास्थ्य में आयुष (आयुर्वेद / होम्योपैथी / यूनानी) के 6 महीने के सर्टिफिकेट के लिए आवेदन किया था, वे अब बिहार स्टेट हेल्थ सोसाइटी की आधिकारिक वेबसाइट statehealthsocietybihar.org पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
चरण 1- एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए बिहार स्टेट हेल्थ सोसाइटी की आधिकारिक वेबसाइट statehealthsocietybihar.org पर जाएं।
चरण 2- होम पेज पर ‘ Community Health Officer (GNM/B.Sc Nursing) Admit Card, Community Health Officer (CCH for AYUSH) Admit Card’ के लिंक पर क्लिक करें।
चरण 3- अब नया पेज खुल जाएगा, जहां एप्लीकेशन नंबर, जन्मतिथि, सिक्यूरिटी कोड दर्ज करके लॉग-इन करें।
चरण 4- इसके बाद, ‘view admit card’ के लिंक पर क्लिक करें।
चरण 5- आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर खुल जाएगा। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद आप एक प्रिंट आउट कॉपी अपने पास रख लें।
बता दें कि, बिहार सीएचओ भर्ती प्रक्रिया के जरिए कुल 1200 वैकेंसी को भरा जाना है, जिसके लिए 23 जनवरी को पटना के कई केंद्रों पर कंप्यूटर बेस्ट टेस्ट (CBT) का आयोजन किया जाएगा। एग्जाम दो शिफ्ट में होगा।
Hindi News से जुड़े अपडेट और व्यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल के साथ लिंक्डइन पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App
सबसे ज्यादा पढ़ी गई
Source link