Bihar BPSC Recruitment 2020: बिहार लोक सेवा आयोग (Bihar Public Service Commission, BPSC) ने उद्योग विभाग, बिहार सरकार के तहत जिला उद्योग केंद्रों में प्रोजेक्ट मैनेजर के पद पर भर्ती निकाली है। विज्ञापन संख्या 02/2020, परियोजना प्रबंधक पदों के लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवार बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट – onlinebpsc.bihar.gov.in या www.bpsc.bih.nic.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन एप्लीकेशन की प्रक्रिया 17 फरवरी 2020 से शुरू हो रही है और उम्मीदवार 06 मार्च 2020 तक या इससे पहले आवेदन जमा कर सकते हैं। हालांकि, फॉर्म पूरा करने के लिए 16 मार्च 2020 तक का समय रहेगा। आवेदकों के लिए एग्जाम डेट और एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट पर ही जारी किए जाएंगे।

योग्यता और आयु सीमा की शर्तें: बिहार बीपीएससी प्रोजेक्ट मैनेजर के पदों पर कुल 69 रिक्तियां हैं। इस पद पर आवेदन करने के लिए इंजीनियरिंग में मैकेनिकल या इलैक्टिकल या सीविल या टैक्सटाइल या कैमिलक या कंप्यूटर या इलेक्ट्रॉनिक्स और दूरसंचार / इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में द्वितीय श्रेणी के अंकों के साथ डिग्री होनी जरूरी है। महिला और पुरुष दोनों उम्मीदवार इस पद के लिए निर्धारित प्रारूप के हिसाब से आवेदन कर सकते हैं। महिला उम्मीदवार के लिए न्यूनतम आयु सीमा 21 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 37 वर्ष है जबिक पुरुषों के लिए 21 से 40 वर्ष आयु सीमा निर्धारित है।

चयन प्रक्रिया, परीक्षा पैटर्न और वेतनमान: ग्रेड पे- 4800 रुपए, पे लेवल-9, पे बैंड 9300 रुपए से 34800 रुपए तक मिलेगा। उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू राउंड के आधार पर किया जाएगा। एग्जाम में सामान्य हिंदी, अंग्रेजी, सामान्य ज्ञान और एक विषय संबंधित इंजीनियरिंग विषय के हिसाब से सिलेक्ट करने का मौका दिया जाएगा। इन विषयों की संख्या 19 है, जिसमें से एक विषय चुनना होगा। बीपीएससी प्रोजेक्ट मैनेजर भर्ती का आधिकारिक नोटिफिकेशन पढ़ने के लिए इस लिंक https://www.bpsc.bih.nic.in/Advt/NB-2020-02-15-02.pdf पर विजिट कर सकते हैं। उम्मीदवारों को विज्ञापन, प्रमाण पत्र और आवेदन शुल्क भुगतान रसीदों से संबंधित सभी दस्तावेजों को रखना होगा। उम्मीदवारों को साक्षात्कार के समय सभी दस्तावेजों का उत्पादन करने की आवश्यकता होगी।

जानिए किस कैटेगरी के उम्मीदवारों को चुकानी होगी कितनी फीस: जनरल कैटेगरी/ बीसी/ ईड्ब्यूएस के उम्मीदवारों के एप्लीकेशन फीस 600 रुपए है। अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के लिए 150 रुपए एप्लीकेशन फीस है।

आवेदन के बाद ऐसे एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड करें-
ऑनलाइन आवेदन जमा करने के बाद उम्मीदवारों को फिर से लॉग-इन करना होगा।
डैशबोर्ड पर ‘Download Filled Application Section’ पर क्लिक करें।
आवेदन का प्रिंटआउट डाउनलोड करें और भविष्य के लिए अपने रख लें।

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल के साथ लिंक्डइन पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

सबसे ज्‍यादा पढ़ी गई





Source link