Bihar BPSC Recruitment 2020: बिहार लोक सेवा आयोग (Bihar Public Service Commission, BPSC) ने मिनरल डेवलेपमेंट ऑफिसर (MDO) के पदों पर आवेदन मांगे हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in. पर जाकर 04 मई 2020 से आवेदन के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं, रजिस्ट्रेशन 18 मई तक चलेंगे। वहीं ऑनलाइन आवेदन जमा करने की आखिरी तारीख 02 जून 2020 तक होगी। BPSC MDO Recruitment 2020 के जरिए कुल 20 खाली पद भरे जाएंगे।
बिहार बीपीएससी मिनरल डेवलेपमेंट ऑफिसर (MDO) भर्ती 2020 के लिए किसी मान्यता प्राप्त संस्थान या विश्वविद्यालय से सेकेंड क्लास, M.Sc. जूलॉजी/ अप्लाईड जूलॉजी/ जूलॉजी में M.Tech. या खनन इंजीनियरिंग कर चुके उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। अभ्यर्थी की आयु दिनांक 01 अगस्त 2019 को न्यूनतम 21 वर्ष और अधिकतम 37 वर्ष होनी चाहिए। वहीं सामान्य महिला / बीसी / ओबीसी (पुरुष / महिला) – 21 से 42 वर्ष होनी चाहिए और एससी / एससी (पुरुष / महिला) उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम आयु 21 से अधिकतम 40 वर्ष आयु सीमा होनी चाहिए।
भर्ती चयन प्रक्रिया: बिहार बीपीएससी मिनरल डेवलेपमेंट ऑफिसर पद के लिए आवेदकों का चयन दो चरणों के आधार पर किया जाएगा, पहला चरण लिखित परीक्षा का होगा। लिखित परीक्षा में क्वॉलिफाई करने वाले उम्मीदवारों को इंटरव्यू राउंड के लिए बुलाया जाएगा। चयनित अभ्यर्थी को वेतनमान के रूप में पुनरीक्षित –लेवल-9 प्रदान किया जाएगा।
BPSC Recruitment 2020 की महत्वपूर्ण तिथियां
रजिस्ट्रेशन की तिथि शुरू – 04 मई 2020
रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि – 18 मई 2020
ऑनलाइन आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि – 25 मई 2020
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि – 02 जून 2020
ऑनलाइन आवेदन और अन्य दस्तावेजों के प्रिंट-आउट जमा करने की अंतिम तिथि – 10 जून 2020 शाम 5 बजे तक
आवेदन शुल्क: बिहार के एससी/एसटी / बिहार की महिला / विकलांग / स्थायी निवासी (सभी श्रेणी) के लिए आवेदन शुल्क 200 रुपये रखा गया है जबिक अन्य उम्मीदवारों को 750 रुपये आवेदन शुल्क चुकाना होगा।
Hindi News से जुड़े अपडेट और व्यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल के साथ लिंक्डइन पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App। जनसत्ता टेलीग्राम पर भी है, जुड़ने के लिए क्लिक करें।
सबसे ज्यादा पढ़ी गई
Source link