Bihar BPSC Recruitment 2020: बिहार लोक सेवा आयोग ( Bihar Public Service Commission, BPSC) ने सहायक इंजीनियर के पद पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी की है। यहां कुल 31 असिस्टेंट इंजीनियर की जरूरत है, जिनके लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 25 मार्च 2020 या इससे पहले ऑनलाइन मोड के माध्यम से रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 11 मार्च से शुरू होंगे, जिसके लिए उम्मीदवार बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट www.bpsc.bih.nic.in पर विजिट कर सकते हैं। बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, रजिस्ट्रेशन करने के अगले दिन सुबह 11 बजे के बाद परीक्षा शुल्क जमा करने का लिंक एक्टिवेट होगा और फीस जमा होने के अगले दिन सुबह 11 बजे के बाद आवेदक को ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भरने के लिए लिंक उपलब्ध होगा। आवेदक 31 मार्च 2020 तक फीस भुगतान कर सकते हैं।

महत्वपूर्ण तिथियां
बीपीएससी असिस्टेंट इंजीनियर (सिविल) भर्ती 2020 के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 11 मार्च 2020 से शुरू होंगे और 25 मार्च तक चलेंगे।
आयोग कार्यलय में स्पीड पोस्ट/ निंबंधित डाक से आवेदन की हार्ड कॉपी एवं सभी प्रमाण-पत्र प्राप्त करने की अंतिम तिथि: 16 अप्रैल 2020 शाम 5 बजे तक
ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि: 09 अप्रैल 2020 या इससे पहले तक।
ऑनलाइन आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि: 31 मार्च 2020 तक है।

जानिए कौन कर सकता है आवेदन, भर्ती प्रक्रिया और आयु सीमा की शर्तें: BPSC असिस्टेंट सिविल इंजीनियर की भर्ती के लिए सिविल इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। वहीं आवेदकों की न्यूनतम आयु सीमा 21 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 37 वर्ष (सरकारी मानदंडों के अनुसार ऊपरी आयु सीमा में छूट होगी) निर्धारित की गई है। उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। पूरी भर्ती प्रक्रिया के बाद, उम्मीदवारों को लेवल-9 के तहत 5400 रुपए ग्रेड पे पर रखा जाएगा।

आपको कितनी देनी होगी एग्जाम फीस: अगर आप बिहार में आरक्षित कैटेगरी से यानी अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति या दिव्यांग या महिला उम्मीदवार हैं तो 200 रुपए परीक्षा शुल्क चुकाना होगा। बाकी बचे सभी आवेदकों के लिए परीक्षा शुल्क 750 रुपए है।

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल के साथ लिंक्डइन पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App


सबसे ज्‍यादा पढ़ी गई





Source link