Bihar BPSC DPRO Recruitment 2021: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) पटना ने असिस्टेंट डायरेक्टर कम डिस्ट्रिक्ट पब्लिक रिलेशन ऑफिसर पद पर भर्ती 2021 (BPSC DPRO Recruitment 2021) के लिए अधिसूचना जारी की है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट onlinebpsc.bihar.gov.in पर जाकर एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं। बिहार BPSC डीपीआरपीओ भर्ती 2021 के लिए ऑनलाइन आवेदन 16 फरवरी 2021 से शुरू होंगे। उम्मीदवार, ऑफिशियल वेबसाइट से 12 मार्च 2021 तक या उससे पहले ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।

BPSC DPRO रिक्त पदों का विवरण: बिहार में सरकारी नौकरी का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए यह शानदार मौका है। बीपीएससी भर्ती अभियान के जरिए डिस्ट्रिक्ट पब्लिक रिलेशन ऑफिसर पद पर कुल 31 रिक्त पद भरे जाएंगे। इनमें जनरल कैटेगरी के लिए 10 पद, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी के लिए 3-3, ओबीसी फीमेल के लिए एक, ईडब्ल्यूएस के के लिए 7, SC के लिए 6 और ST के लिए 1 पदों पर भर्तियां की जाएंगी।

योग्यता और आयु सीमा: बिहार BPSC पब्लिक रिलेशन ऑफिसर के पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास पत्रकारिता एवं जनसंचार क्षेत्र में किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी इंस्टिट्यूट से ग्रेजुएशन या पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। इसमें आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र पुरुषों के लिए 21 साल से 37 साल तक और महिलाओं के लिए 21 साल से 40 साल तक तय की गई है। अधिक जानकारी के लिए अधिसूचना को ध्यान से पढ़ें।

आवेदन शुल्क: जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस के लिए 750 रुपये, SC/ST के लिए 200 रुपये और बिहार की रहने वाली महिला उम्मीदवार के लिए आवेदन शुल्क 200 रुपये है। उम्मीदवार डेबिट या क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग की मदद से आवेदन शुल्क जमा कर सकते हैं।

जानिए कैसे करें आवेदन: बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन (BPSC) की ओर से जारी DPRO पद के लिए आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन स्वीकार किए जाएंगे। 16 फरवरी के बाद ऑनलाइन एप्लीकेशन के लिंक आधिकारिक वेबसाइट पर एक्टिवेट होगा। जहां मांगी गई जरूरी डिटेल्स भरकर एप्लीकेशन फीस सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा। भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी के लिए इस लिंक https://www.bpsc.bih.nic.in/Advt/NB-2021-02-12-02.pdf पर भी विजिट कर सकते हैं।



सबसे ज्‍यादा पढ़ी गई



Source link