Bihar BPSC 65th Mains 2020 Notification: बिहार लोक सेवा आयोग (Bihar Public Service Commission, BPSC) ने BPSC 65वीं प्रीलिम्स 2020 क्वॉलिफाई उम्मीदवारों की फाइनल सूची जारी करने के बाद, BPSC 65th मुख्य परीक्षा 2020 का नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है। जो उम्मीदवार प्रिलिमनरी एग्जाम में पास हुए हैं, वे अब बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। मुख्य परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन 4 मई 2020 से शुरू हो जाएंगे और आवेदन जमा करने का अंतिम दिन 28 मई 2020 तक ही होगी। ऑनलाइन एप्लिकेशन फॉर्म भरने की प्रक्रिया को पूरा करने के बाद उम्मीदवारों को एप्लिकेशन फॉर्म की हार्ड कॉपी 15 जून या इससे पहले तक जमा करने का समय दिया जाएगा।
बीपीएससी 65वें मेन्स 2020 परीक्षा महत्वपूर्ण तिथियां:
ऑनलाइन आवेदन जमा करने की व्यवस्था: 4 मई 2020
ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि: 28 मई 2020 के लिए
ऑनलाइन आवेदन की हार्ड कॉपी जमा करने की अंतिम तिथि: 15 जून 2020
बीपीएससी 65 वें मेन्स 2020 परीक्षा की तिथि: जून 2020
बीपीएससी 65 वें मेन्स 2020 परीक्षा परिणाम: अक्टूबर 2020
आवेदन शुल्क: बिहार के एससी व एसटी वर्ग, दिव्यांग वर्ग और बिहार राज्य की सभी महिलाओं के लिए आवेदन शुल्क 200 रुपये है जबकि अन्य सभी उम्मीदवारों को 750 रुपये का शुल्क भुगतान करना अनिवार्य होगा।
भर्ती प्रक्रिया: प्रारंभिक लिखित परीक्षा में क्वॉलिफाई होने वाले उम्मीदवारों को मेन एग्जाम देना होगा। इसके बाद मेन्स क्लीयर करने वाले उम्मीदवार इंटरव्यू राउंड में शामिल होंगे।
बता दें कि, बीपीएससी 65वीं मुख्य परीक्षा 2020 के लिए केवल वे ही उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं, जो प्रीलिम्स एग्जाम में पास हुए थे। BPSC 65th PT Result 2020, 06 मार्च को जारी किए गए थे, जिसमें कुल 6522 आवेदक मेन्स एग्जाम के लिए क्वॉलीफाई हुए थे। ये परीक्षा राज्य में 15 अक्टूबर 2019 को आयोजित कराई गई थी। कैलेंडर के मुताबिक, मेन्स एग्जाम जून 2020 में आयोजित किया जाएगा और रिजल्ट अक्टूबर 2020 में आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए जाएंगे। नोटिफिकेशन पढ़ने के लिए इस लिंक www.bpsc.bih.nic.in/Advt/NB-2020-04-22-01.pdf पर भी विजिट कर सकते हैं।
Hindi News से जुड़े अपडेट और व्यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल के साथ लिंक्डइन पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App। जनसत्ता टेलीग्राम पर भी है, जुड़ने के लिए क्लिक करें।
सबसे ज्यादा पढ़ी गई
Source link